कई ब्रेकअप के बाद अब इस खिलाड़ी पर आया मोहब्बतें की एक्ट्रेस का दिल, रोमांटिक डेट पर दिखा कपल

फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) में काम कर चुकी एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) को डेट कर रही हैं। हाल ही में दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आ रहा है।

मुंबई। फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) में काम कर चुकी एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) को डेट कर रही हैं। हाल ही में दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आ रहा है। कभी दोनों एक ही आइस्क्रीम साथ में खाते दिखे तो कभी लिएंडर पेस एक्ट्रेस की कमर में हाथ डालकर पोज देते नजर आए। बता दें कि पिछले साल जुलाई, 2021 में भी कपल गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते नजर आया था। 

युवराज सिंह से भी रहा किम का अफेयर : 
बता दें कि किम शर्मा (Kim Sharma) अक्सर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। 2003 में किम और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। चार साल तक दोनों का अफेयर चला लेकिन फिर उनके रिश्ते में दरार आने लगी। 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। बताया गया कि युवराज की मां को किम पसंद नहीं थीं, इसलिए ये रिश्ता टूट गया। युवराज के बाद किम ने स्पेनिश ब्वॉयफ्रेंड कॉर्लोस मार्टिन को डेट किया। दोनों शादी कर मैड्रिड शिफ्ट होने वाले थे लेकिन किसी वजह से इन्होंने सगाई तोड़ दी थी।

Latest Videos

तलाकशुदा हैं किम शर्मा : 
2010 में किम (Kim Sharma) ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की। अली पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। अपनी पत्नी से तलाक लेकर अली पुंजानी ने किम शर्मा से शादी की थी। हालांकि, 2017 में कपल ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी और दोनों को तलाक भी मिल गया। पति से अलग होने के बाद किम फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना को डेट करने लगीं। लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अर्जुन से ब्रेकअप के बाद वे एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट करने लगीं लेकिन बाद में इनका भी ब्रेकअप हो गया। 

इन फिल्मों में नजर आईं किम शर्मा : 
बात किम शर्मा (Kim Sharma)के करियर की करें तो जब वे विज्ञापनों में काम कर रही थीं, तभी आदित्य चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी। उन्हें पहला ब्रेक मोहब्बतें (2000) से मिला। मोहब्बतें के बाद वैसे तो किम बहुत-सी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। किम ने सबसे पहले फिल्म डर में स्पेशल अपीयरेंस किया था। इसके बाद उन्होंने मोहब्बतें, फिदा, तुमसे अच्छा कौन है, नहले पे दहला, टॉम डिक एंड हैरी, मनी है तो हनी है, यकीन, छोड़ो ना यार, ताजमहल, पद्मश्री लालूप्रसाद यादव और जिंदगी रॉक्स जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें :
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

चार शादी कर चुके Kabir Bedi को आज भी है इस बात का पछतावा, लाख कोशिश की पर नहीं बचा पाए थे बेटे की जान

43 हजार की टी-शर्ट पहन पापा से मिलने पहुंची Kareena Kapoor, हाथ में ले रखा था इतनी कीमत का बैग

TV की किन्नर बहू के Ex ब्वॉयफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप, तलाकशुदा एक्टर का हो चुका था रोका, करने वाले थे शादी

Lata Mangeshkar Health Update : ICU में चल रहा इलाज, सेहत को लेकर डॉक्टर ने कही ये बड़ी बात

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh