बेटी ने खींचा सोहा अली खान का गाल तो देखने लायक था चेहरा, उधर अनुष्का शर्मा ने दिखाई बेटी वामिका की झलक

Published : May 08, 2022, 03:53 PM ISTUpdated : May 08, 2022, 03:55 PM IST
बेटी ने खींचा सोहा अली खान का गाल तो देखने लायक था चेहरा, उधर अनुष्का शर्मा ने दिखाई बेटी वामिका की झलक

सार

मदर्स डे के मौके पर सोहा अली खान और अनुष्का शर्मा ने अपनी-अपनी बेटियों के साथ फोटो शेयर की। वहीं, काजोल ने अपनी सास और मां के साथ फोटोज शेयर की।

मुंबई. मदर्स डे (Mother's Day 2022) के मौके पर आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने अपने-अपने इमोशन्स शेयर किए। किसी ने बच्चों के साथ तो किसी ने पेरेंट्स के साथ फोटोज शेयर कर अपनी-अपनी मां को इस खास मौके पर विश किया। वहीं, बॉलीवुड की कुछ सुपर मॉम्स भी इस मौके पर पीछे नहीं रही। उन्होंने भी अपने बच्चों के साथ पिक्चर्स शेयर कर अपने दिल की बात कही। कुछ घंटे पहले ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) के ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बेटी इनाया नौमी ( Inaaya Naumi Kemmu) के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। सामने आई इस फोटो में देखा जा सकता है कि इनाया मम्मी के गाल खींच रही है और इस दौरान सोहा का चेहरा देखने लायक है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- क्या गाल,  #happymothersday.उनकी पोस्ट पर बड़ी बहन सबा अली खान ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरे ममकिन्स को हैप्पी मदर्स डे। वहीं, कई फैन्स ने दिलवाला इमोजी शेयर कर कमेंट्स किया। 


अनुष्का शर्मा ने दिखाई वामिका की झलक
अनुष्का शर्मा भी मदर्स डे के मौके पर पीछे नहीं रही है। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर बेटी वामिका की झलक सबकों दिखाई। अनुष्का ने पहली फोटो में अपनी घर की तीन पीढ़ी को एक साथ दिखाया। इस फोटो में अनुष्का के साथ उनकी मां आशिमा शर्मा और बेटी वामिका नजर आ रहे है। वहीं, दूसरे फोटो में मां आशिमा दिखाई दे रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- हैप्पी मदर्स डे मां, 
खासतौर पर पिछले साल और कुछ महीनों से मुझे देखने और मेरे लिए इतना बड़ा सपोर्ट सिस्टम होने के लिए धन्यवाद। आपकी इच्छा शक्ति और शक्ति अभूतपूर्व है और हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपको बता दें कि अनुष्का ने बेटी की जो फोटो शेयर की है, जिसमें उसका चेहरे अभी भी नजर नहीं आ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का ने अपनी अपकमिंग फिल्म चाकड़ एक्प्रेस की शुरू कर दी है। ये फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। लंबे समय बाद अनुष्का किसी फिल्म में नजर आएंगी।


काजोल ने दिखाई परिवार की झलक
काजोल ने भी मदर्स डे के मौके पर अपने पूरे परिवार की झलक दिखाई। हालांकि, इसमें उनके पति अजय देवगन और बेटी न्यासा मिस थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पहली फोटो अपनी मां तनुजा के साथ शेयर की। फोटो में मां-बेटी की बॉन्डिंग देखने लायक है। दोनों ने हल्के गाजरी रंग की आउटफिट कैरी कर रखी है। दूसरी फोटो में वे मां तनुजा और तनीषा मुखर्जी के साथ नजर आ रही है। काजोल ने जो तीसरी फोटो शेयर की है, उसमें उनकी सास वीणा देवगन, ननद नीलम देवगन, बेटा युग, बहन तनीषा और मां तनुजा नजर आ रहे है। उन्होंने फोटोज पर कैप्शन लिखा- मदर्स डे सेलिब्रेशन, क्या वाकई इस दिन को मनाने के लिए वजह चाहिए, #loveeveryday #smilenow #lovenow #laughnow. 

 

ये भी पढ़ें
Mother's Day 2022: पूल में बेटों संग मस्ती करती दिखी करीना कपूर तो सनी-बॉबी देओल ने मां को लगाया सीने से

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस