अक्षय कुमार का चेहरा पकड़कर फैंस ने घुमा लिया अपनी तरफ, झल्लाए एक्टर ने इस तरह सिखाया सबक, देखें वीडियो

Published : May 08, 2022, 02:48 PM ISTUpdated : May 08, 2022, 02:57 PM IST
अक्षय कुमार का चेहरा पकड़कर फैंस ने घुमा लिया अपनी तरफ, झल्लाए एक्टर ने इस तरह सिखाया सबक, देखें वीडियो

सार

अक्षय कुमार लगातार बुलंदियों को छू रहे हैं, उनके फैंस इससे बेहद खुश भी हैं। वहीं एक प्रशंसक की बेजा हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर लोग अपने कमेन्ट देते हुए सकुचा कर रहे हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि फैंस पर गुस्सा उतारे या फिर अक्षय कुमार को भला-बुरा कहें ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Holding Akshay Kumars face the fans turned their side  : फैन्स अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने के लिए इतने उतावले होते हैं, कभी-कभी वह सभी मर्यादाएं भी तोड़ देते हैं। बात करें अक्षय कुमार की, तो उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है। उनके फैंस हर हाल में एक पिक साथ फोटो में किल्क करना चाहते है। वहीं एक फैंस की अप्रत्याशिक घटना ने सबको चौंका दिया है। 

अक्षय कुमार लगातार बुलंदियों को छू रहे हैं, उनके फैंस इससे बेहद खुश भी हैं। वहीं एक प्रशंसक की बेजा हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर लोग अपने कमेन्ट देते हुए सकुचा कर रहे हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि फैंस पर गुस्सा उतारे या फिर अक्षय कुमार को भला-बुरा कहें ।

प्रशंसक ने की बेजा हरकत
वायरल वीडियो में अक्षयकुमार किसी पार्टी से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान वो बहुत कूल दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ मौजूद कोई बॉडीगार्ड भी फैंस को पास आने से नहीं रोक रहे हैं। वे अपने फैन्स के साथ ही एकदम कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं। अक्षय को अपने पास देखकर प्रशंसक भी खुश हैं। इसी बीच एक लड़का ऐसी हरकत कर देता है कि माहौल गरमा जाता है। जब अक्षय कुमार फैंस की भीड़ में से निकल रहे होते हैं तो अज्ञात लड़का उनका सिर और चेहरा अपने हाथे से पकड़कर अपनी तरफ कर लेता है। इस दौरान इस पैंस का मोबाइल कैमरा भी ऑन है। नीली शर्ट पहने यह लड़का एक्टर का सिर को रपकड़कर उनके चेहरे के पास मोबाइल का कैमरा ले जाता है, इस दौरान सेल्फी मोड में कैमरा ऑन था। 

देखें वीडियो-

अक्षय कुमार ने किया वार्न
फैन की इस बेजा हरकत से अक्षय के चेहरे का रंग बदल जाता है। वे उसकी तरफ मुड़ते हैं, और वार्निंग देते हैं। उसकी तरफ हाथ करके वे उसे सख्त लहजे  में समझाइश देते हुए दिखते हैं। ये वीडियो sarcaster_rupesh ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। जिस पर हजारों लाइक्स आए हैं। वहीं लोगों ने फैंस के खिलाफ अपना रोष भी जताया है।

ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस