'मदर्स डे' पर कैटरीना कैफ बनी 'बहू हो तो ऐसी', इंस्टा पर मां और सासू मां को समर्पित पोस्ट ने जीता दिल

Published : May 08, 2022, 12:41 PM ISTUpdated : May 08, 2022, 01:00 PM IST
'मदर्स डे' पर कैटरीना कैफ बनी 'बहू हो तो ऐसी', इंस्टा पर मां और सासू मां को समर्पित पोस्ट ने जीता दिल

सार

Katrina Kaif became Bahu Ho To Aisi on Mother's Day : बॉलीवुड सेलेबिट्री अपनी मां के साथ खूब लाड़ जता रहे हैं। मदर्स डे पर इंस्टाग्राम पर बस यहीं तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं। मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी मां और सास दोनों पर प्यार लुटाया है।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी रियल मां और सासू मां, दोनों के साथ पिक्स शेयर की हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif became Bahu Ho To Aisi on Mother's Day : 8 मई 2022 यानि आज मदर्स डे है, इस दिन को अपनी मां के लिए खास बनाने के लिए आम से लेकर खास आदमी तक कुछ ना कुछ तो जरुर करता है। इस दिन पर मां के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां करना सबसे अहम होता है। वहीं बॉलीवुड में तो मदर्स डे के लिए काफी जुनून देखा जाता है । 

बॉलीवुड सेलेबिट्री अपनी मां के साथ खूब लाड़ जता रहे हैं। मदर्स डे पर इंस्टाग्राम पर बस यहीं तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं। मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी मां और सास दोनों पर प्यार लुटाया है।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी रियल मां और सासू मां, दोनों के साथ पिक्स शेयर की हैं। 

मां के साथ बेहद खुश दिख रहीं कटरीना
कैफ ने एक पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वे अपनी मां के साथ किसी गार्डन जैसी जगह पर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। ुनकी मां भी बेहद प्रसन्न हैं। कैटरीना इस पिक में वेस्टर्न आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने व्हाइट और हल्की क्रीमिश कलर का वेस्टर्न स्लीवलैस गाउन जैसी कोई ड्रेस पहनी हुई है। उनकी मां ऑक्सपोर्ड ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुईं हैं। 

सासू मां के साथ दिखा इंडियन कल्चर 
इसी पोस्ट की दूसरी फोटो की बात करें तो वे इसमें अपनी सासू मां और पतिदेव विक्की कौशल के साथ दिखाई दे रही हैं। दूसरी फोटो में कैटरीना वहीं अपनी लाजवाब मुस्कान के साथ दिखाई दे रही हैं।  इस पिक्स में कटरीना ने क्रीम कलर का प्रिंटेड सलवार सूट पहना हुआ है। उनकी सासू मां ने भी लाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ है। वहीं विक्की कौशल सफेद शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहा हैं। तीनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिया है। 

बहू हो तो ऐसी
इन पिक्स को शेयर करते हुए कैफ ने  'Mother's Day 💙💙' कैप्शन लगाया है। कैटरीना कैफ कौशल के इस पोस्ट को जमकर पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस के फैन्स ही नहीं बल्कि इस पोस्ट परतो सेलेबिट्री भी जमकर कॉमेंट और लाइक भेज रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर तो लोग कह रहे हैं, बहू हो तो ऐसी, कैटरीना कैफ ने अपनी दोनों माताओं को मदर्स डे पर बधाई दी है।

 

ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम