
मुंबई। टीवी सीरियल देवों के देव महादेवी की एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) 27 जनवरी, 2022 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने प्रेमी सूरज नांबियार के साथ 7 फेरे लेंगी। शादी से पहले मौनी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 26 जनवरी को मौनी रॉय की हल्दी सेरेमनी हुई। मौनी की दोस्त आश्का गोराडिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मौनी रॉय की एक फोटो शेयर की है, जिसमें मौनी पीले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके अलावा मौनी की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की कुछ और फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं।
एक फोटो में मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने होने वाले दूल्हे सूरज नांबियार के साथ व्हाइट कलर की ड्रेस में हल्दी रस्म को पूरा करती नजर आ रही हैं। हल्दी सेरेमनी की एक अन्य फोटो में मौनी रॉय अपने कुछ दोस्तों के साथ दिख रही हैं। इनमें जिया मुस्तफा, मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, रोहिणी अय्यर पहले ही शादी के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। अर्जुन बिजलानी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें मौनी मेहंदी लगाती दिख रही हैं। वहीं अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मौनी और सूरज अपने चारों ओर गेंदे की पंखुड़ियां लिए बैठे नजर आ रहे हैं। मौनी अपने व्हाइट गहनों और गोल्डन स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप में दिख रही हैं। वहीं व्हाइट कुर्ते में उनके होने वाले पति सूरज भी हैंडसम लग रहे हैं।
जाने कौन है मौनी का होनेवाला दूल्हा :
सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं, जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही उनकी पुणे में इवेंट कंपनी है और सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें :
Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना
Anushka Sharma की प्रोड्क्शन कंपनी ने इनके साथ की करोड़ों की लीड, बनाएंगी इतनी फिल्में और वेब सीरिज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।