Mrs World 2022 : अमेरिका की Shaylyn Ford बनीं मिस वर्ल्ड 2022, भारत की Navdeep Kaur टॉप 15 तक ही पहुंचीं

Published : Jan 16, 2022, 01:36 PM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 01:39 PM IST
Mrs World 2022 : अमेरिका की Shaylyn Ford बनीं मिस वर्ल्ड 2022, भारत की Navdeep Kaur टॉप 15 तक ही पहुंचीं

सार

भारत की हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स, 2021 का ताज जीतने के बाद अब 'मिसेज वर्ल्‍ड 2022' का ऐलान भी हो चुका है। मिसेज वर्ल्ड 2022 का क्राउन अमेरिका की शेलिन फोर्ड (Shaylyn Ford) ने जीता है। अमेरिका के लास वेगास में हुए मिस वर्ल्ड 2022 कॉम्पिटीशन में भारत की ओर से  मिसेज इंडियान नवदीप कौर (Navdeep Kaur) टॉप-15 तक ही पहुंच पाईं। 

मुंबई। भारत की हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स, 2021 का ताज जीतने के बाद अब 'मिसेज वर्ल्‍ड 2022' का ऐलान भी हो चुका है। मिसेज वर्ल्ड 2022 का क्राउन अमेरिका की शेलिन फोर्ड (Shaylyn Ford) ने जीता है। अमेरिका के लास वेगास में हुए मिस वर्ल्ड 2022 कॉम्पिटीशन में भारत की ओर से  मिसेज इंडियान नवदीप कौर (Navdeep Kaur) टॉप-15 तक ही पहुंच पाईं। हालांकि, नवदीप कौर को बेस्‍ट नेशनल कॉस्‍टयूम टाइटल अवॉर्ड से नवाजा गया। 

बता दें कि 'मिसेज इंडिया 2021' रह चुकीं नवदीप कौर (Navdeep Kaur) ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली हैं। नवदीप कौर को 'कुंडलिनी चक्र' ड्रेस के लिए 'मिसेज वर्ल्‍ड 2022' में बेस्‍ट नेशनल कॉस्‍ट्यूम अवॉर्ड मिला। इस दौरान नवदीप कौर (Navdeep Kaur) गोल्‍डन कलर की ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नवदीप कौर (Navdeep Kaur) की ड्रेस कुंडलिनी चक्र से इंस्‍पायर्ड थी। नवदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस ड्रेस की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

नवदीप कौर (Navdeep Kaur) ने कंप्‍यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और फिलहाल वो एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। नवदीप कौर (Navdeep Kaur) एक बैंक में असिस्‍टेंट मैनेजर के पद पर काम कर चुकी हैं। नवदीप कौर (Navdeep Kaur) की शादी को 7 साल हो चुके हैं और उनकी 6 साल की बेटी भी है। नवदीप कौर (Navdeep Kaur) 'लेडीज सर्कल इंडिया' की ब्रांड एम्‍बेसडर हैं। उन्‍होंने एक हजार से ज्यादा लड़कियों की पढ़ाई की जिम्‍मा उठाया है। नवदीप (Navdeep Kaur) हर महीने गांव के बच्‍चों के लिए स्‍पेशल क्‍लास लेती हैं और उनकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर काम कर रही हैं। नवदीप कौर (Navdeep Kaur) के मुताबिक, मैं उन लड़कियों में से हूं, जिनके लिए ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा लेना कोई पेशा नहीं रहा है। इसलिए जब इसकी तैयारी की बात आती है तो मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। नवदीप ने बताया कि उन्‍हें इंटरनेशनल लेवल के ट्रेनर्स ने 'मिसेज वर्ल्‍ड' कॉन्‍टेस्‍ट के लिए ट्रेनिंग दी है। 

ये भी पढ़ें :
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

चार शादी कर चुके Kabir Bedi को आज भी है इस बात का पछतावा, लाख कोशिश की पर नहीं बचा पाए थे बेटे की जान

43 हजार की टी-शर्ट पहन पापा से मिलने पहुंची Kareena Kapoor, हाथ में ले रखा था इतनी कीमत का बैग

TV की किन्नर बहू के Ex ब्वॉयफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप, तलाकशुदा एक्टर का हो चुका था रोका, करने वाले थे शादी

Lata Mangeshkar Health Update : ICU में चल रहा इलाज, सेहत को लेकर डॉक्टर ने कही ये बड़ी बात

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम