सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में कंगना के खिलाफ जांच के आदेश, कोर्ट ने मांगी पुलिस की रिपोर्ट

Published : Oct 29, 2020, 08:18 PM IST
सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में कंगना के खिलाफ जांच के आदेश, कोर्ट ने मांगी पुलिस की रिपोर्ट

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में हैं। अपने बेबाक बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने जांच के आदेश दिए हैं। कंगना और उनकी बहन पर आरोप है कि उन्होंने सस्ती पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया में धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कंगना और रंगोली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में अब अदालत ने सीआरपीसी की धारा 202 के तहत जांच के आदेश दिए हैं।

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में हैं। अपने बेबाक बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने जांच के आदेश दिए हैं। कंगना और उनकी बहन पर आरोप है कि उन्होंने सस्ती पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया में धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कंगना और रंगोली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में अब अदालत ने सीआरपीसी की धारा 202 के तहत जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही आरोपों पर पुलिस की रिपोर्ट भी मांगी गई है। बता दें कि मुंबई के एक वकील की ओर से की गई शिकायत पर बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि कंगना पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थीं। इस वजह से पूछताछ में नहीं पहुंचीं कंगना... 

बता दें कि कंगना रनोट और उनकी बहन ने पुलिस पूछताछ में शामिल न हो पाने की वजह अपने वकील के जरिए बताई थी। उनका कहना था कि उनके भाई की शादी और उनके घर में फंक्शन चल रहे हैं, जिसके चलते वो फिलहाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सकतीं। कंगना रनोट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। एक्ट्रेस पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के भी आरोप लगे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों पुलिस की तरफ से कंगना और रंगोली को समन भी भेजा गया था। हालांकि कंगना की ओर से इस समन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई। 

मुंबई की बांद्रा कोर्ट में मुकदमा : 
मोहम्मद साहिल अशरफ अली सैय्यद नाम के एक शख्स ने कंगना के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया था कि कंगना अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं। आरोप है कि कंगना दोनों समुदायों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देती हैं। साहिल अशरफ ने अपनी अर्जी में कहा- कंगना ने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं, ये न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं। इस शिकायत पर ही कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

कर्नाटक में भी कंगना पर दर्ज हुआ था मुकदमा :  
इससे पहले कंगना के खिलाफ कर्नाटक के तुमकुर में क्याथासांद्रा थाने में केस दर्ज हुआ था। उन पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगा था। शिकायत दर्ज करने वाले वकील एल रमेश नाइक ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खेती से जुड़े बिलों का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहकर कंगना ने उनका अपमान किया है।

पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं कंगना : 
कंगना पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस और ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी दौरान बीएमसी ने उनके दफ्तर में भी तोड़फोड़ की थी। यह मामला अभी हाईकोर्ट में चल रहा है। कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर निशाना साध रही हैं। उन्हें केंद्र की ओर से वाई प्लस सिक्योरिटी भी दी गई थी। बता दें कि कंगना बहुत जल्द फिल्म 'थलाइवी' में दिखाई देने वाली हैं। ये फिल्म जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म में कंगना ने जयललिता का किरदार निभाया है।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम