सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में कंगना के खिलाफ जांच के आदेश, कोर्ट ने मांगी पुलिस की रिपोर्ट

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में हैं। अपने बेबाक बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने जांच के आदेश दिए हैं। कंगना और उनकी बहन पर आरोप है कि उन्होंने सस्ती पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया में धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कंगना और रंगोली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में अब अदालत ने सीआरपीसी की धारा 202 के तहत जांच के आदेश दिए हैं।

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में हैं। अपने बेबाक बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने जांच के आदेश दिए हैं। कंगना और उनकी बहन पर आरोप है कि उन्होंने सस्ती पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया में धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कंगना और रंगोली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में अब अदालत ने सीआरपीसी की धारा 202 के तहत जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही आरोपों पर पुलिस की रिपोर्ट भी मांगी गई है। बता दें कि मुंबई के एक वकील की ओर से की गई शिकायत पर बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि कंगना पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थीं। इस वजह से पूछताछ में नहीं पहुंचीं कंगना... 

WATCH | Rangoli and I 'will publicly apologise' if anyone finds an  offensive tweet: Kangana Ranaut- The New Indian Express

Latest Videos

बता दें कि कंगना रनोट और उनकी बहन ने पुलिस पूछताछ में शामिल न हो पाने की वजह अपने वकील के जरिए बताई थी। उनका कहना था कि उनके भाई की शादी और उनके घर में फंक्शन चल रहे हैं, जिसके चलते वो फिलहाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सकतीं। कंगना रनोट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। एक्ट्रेस पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के भी आरोप लगे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों पुलिस की तरफ से कंगना और रंगोली को समन भी भेजा गया था। हालांकि कंगना की ओर से इस समन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई। 

मुंबई की बांद्रा कोर्ट में मुकदमा : 
मोहम्मद साहिल अशरफ अली सैय्यद नाम के एक शख्स ने कंगना के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया था कि कंगना अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं। आरोप है कि कंगना दोनों समुदायों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देती हैं। साहिल अशरफ ने अपनी अर्जी में कहा- कंगना ने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं, ये न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं। इस शिकायत पर ही कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

FIR against Kangana Ranaut, Rangoli Chandel for trying to create communal  tensions in Mumbai

कर्नाटक में भी कंगना पर दर्ज हुआ था मुकदमा :  
इससे पहले कंगना के खिलाफ कर्नाटक के तुमकुर में क्याथासांद्रा थाने में केस दर्ज हुआ था। उन पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगा था। शिकायत दर्ज करने वाले वकील एल रमेश नाइक ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खेती से जुड़े बिलों का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहकर कंगना ने उनका अपमान किया है।

पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं कंगना : 
कंगना पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस और ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी दौरान बीएमसी ने उनके दफ्तर में भी तोड़फोड़ की थी। यह मामला अभी हाईकोर्ट में चल रहा है। कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर निशाना साध रही हैं। उन्हें केंद्र की ओर से वाई प्लस सिक्योरिटी भी दी गई थी। बता दें कि कंगना बहुत जल्द फिल्म 'थलाइवी' में दिखाई देने वाली हैं। ये फिल्म जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म में कंगना ने जयललिता का किरदार निभाया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk