
एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से फिल्मों से दूर नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे साइकिल चलाते-चलाते अचानक औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। दरअसल, वे इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट कर रही थी और इस दौरान वे बुरी तरह से गिर गई। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और उठकर दोबारा वीडियो शूट किया। उन्होंने दोनों ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। वीडियो के साथ ही एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे गिरने के बाद सड़क पर बैठकर मुस्कराती नजर आ रही है। आपको बता दें कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब नरगिस यूके कंट्रीसाइड में एक दोस्त के फॉर्म हाउस पर साइकिल चला रही थी। उन्होंने वीडियोज और फोटो शेयर कर लिखा- जब आप गिरें (असफल) तो इसे स्टाइल और स्टाइल के साथ दिखाएं लेकिन इसके बाद भी याद रखे कि हमेशा खुद को उठाएं और चलते रहें!#dontstop #neverquit.
वीडियोज-फोटो से दिखाया हादसा
नरगिस फाखरी ने वीडियोज और फोटो के जरिए खुद के साथ हुए हादसे को दिखाया है। पहली फोटो में देखा जा सकता है कि वे सड़क पर बैठकर मुस्करा रही है और बगल में उनकी साइकिल जमीन पर गिरी हुई दिख रही है। उनकी साइकिल लकड़ी के बाड़े की चौकी से टकरा गई थी। फिर उन्होंने वीडियो के जरिए दिखाय कि वे तेजी से साइकिल चला रही है और बार-बार कैमरे की तरफ मुड़-मुड़कर देख रही है। लेकिन ऐसा करने से उनकी साइकिल अनबैलेंस हो जाती है और वो साइड पोस्ट से टकरा जाती है। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया कि जिसमें वे दोबारा साइकिल चलाते हुए दिख रही है और कैमरे पर देखने के लिए बार-बार मुड़ रही है। हालांकि, इस बार वे दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई। उनकी पोस्ट पर फैन्स, फ्रेंड्स और सेलेब्स कमेंट्स करते हुए उनका हालचाल पूछ रहे है।
फैन्स ने पूछा हालचाल
नरगिस फाखरी का वीडियो देखकर फैन्स हैरान है और उनका हालचाल पूछ रहे है। एक ने लिखा- अरे स्पाइडर मैन को तुमपर कुछ नहीं मिला। एक अन्य ने पूछा- OMG क्या तुम ठीक हो। एक ने लिखा- खुशी है कि तुम ठीक हो। एक बोला- तुम्हारे एक्सीडेंट को भी स्टाइल मिल गया। वहीं, कुछ लोगों इस बात पर चौंक गए कि गिरने के बाद भी नरगिस सड़क पर बैठकर हंस रही थी। बता दें कि नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म रॉकस्टार से की थी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे। इसके अलावा उन्होंने मद्रास कैफ, मैं तेरा हीरो, स्पाई, हाउसफुल 3, अजहर, अमावस, तोरबाज जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वे इन दिनों एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।