नवाजुद्दीन के भाई पर लगे यौन शोषण के आरोप, एक्टर की पत्नी बोली, अभी तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी पत्नी आलिया के आरोपों से उबर भी नहीं पाए थे कि उनकी भतीजी साशा ने उनके भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले के बाद नवाजुद्दीन को पहले से ही तलाक का नोटिस भेज चुकीं वाइफ आलिया का रिएक्शन आया है।

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी पत्नी आलिया के आरोपों से उबर भी नहीं पाए थे कि उनकी भतीजी साशा ने उनके भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले के बाद नवाजुद्दीन को पहले से ही तलाक का नोटिस भेज चुकीं वाइफ आलिया का रिएक्शन आया है। आलिया का कहना है कि ये तो कुछ भी नहीं है। अभी तो और बड़े खुलासे होने वाले हैं। 

 

आलिया उर्फ अंजना ने नवाजुद्दीन पर निशाना साधते हुए लिखा, ये तो महज शुरुआत है अभी तो बहुत सारे खुलासे होंगे। क्योंकि सिर्फ मैं ही नहीं हूं, जो खामोशी से सबकुछ सह रही हूं। देखते हैं आखिर पैसे से कितनी सच्चाई खरीद पाएंगे और अब ये किसे रिश्वत देंगे?

बता दें कि नवाजुद्दीन की भतीजी ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस बारे में उसने नवाज से भी बात की थी मगर वो अपने भाई का पक्ष लेते रहे। इस पर आलिया ने लिखा, 'इस जुर्म के बारे में किसे पता था और वो खामोश रहा, अब समय बताएगा। देखते हैं आखिर कौन जुर्म के लिए सजा पाएगा और कौन ना बताने के लिए। एक बच्चे की सुरक्षा और जिंदगी किसी की प्रतिष्ठा से कहीं ज्यादा अहम है। दुख इस बात का है कि बच्ची को बिना किसी मदद खुदके लिए खड़ा होना पड़ा।

Nawazuddin siddiqui Wife anjali Aliya siddiqui Send legal notice ...

नवाजुद्दीन की भतीजी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि तब वो महज 9 साल की थी, जब उसके साथ चाचा ने ज्यादती की। बचपन में नवाज की भतीजी को बहुत टॉर्चर किया गया। बच्‍ची थी तो यह समझ नहीं पा रही थी कि वो उनके अंकल हैं, लेकिन जब वो बड़ी हुईं तो उन्हें एहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था। उनके साथ हिंसा भी हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार