नयनतारा के माथे पर किस करते दिखे विग्नेश शिवन, शादी की पहली तस्वीर में एक दूजे में डूबे दिखें दूल्हा-दुल्हन

Nayanthara Vignesh Shivan wedding first photo out:नयनतारा और विग्नेश शिवन एक दूजे के हो गए हैं। 9 जून की सुबह 2.22 बजे दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है।

 एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) अपनी नई जिंदगी की शुरुआत विग्नेश शिवन  (Vignesh Shivan) के साथ कर चुकी हैं। 9 जून को वो फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। साउथ इंडियन रीति रिवाज से दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा। गुरुवार की सुबह 2.22 बजे नयनतारा और विग्नेश ने शादी से जुड़ी रस्म निभाई। 

नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। साउथ की फेमस अदाकारा ने महाबलिपुरम के लग्जरी रिजॉर्ट में विग्नेश शिवन के साथ सात फेरे लिए। नयनतारा ने जिंदगी के सबसे खास दिन के लिए रेड आउटफिट का चुनाव किया था। रेड लहंगे के साथ उन्होंने ग्रीन ज्वेलरी को पेयर किया था। 16 श्रृंगार में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। वहीं विग्नेश ने व्हाइट कलर का कुर्ता-धोती पहन रखा था। वो पूरी तरह साउथ इंडियन वेशभूषा में नजर आ रहे थे। शादी के वक्त दोनों एक दूजे का हाथ थाम रखा था और विग्नेश अपनी दुल्हन को माथे पर किस करते दिखाई दिए। वहीं नयनतारा को देखकर ऐसा लगा कि वो आंखें बंद कर के आने वाले खूबसूरत कल को देख रही हो। 

Latest Videos

विग्नेश शिवन ने ट्वीट कर किया ऐलान

विग्नेश शिवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी हमसफर को माथे पर किस करते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा,'10 के पैमाने पर…वह नयन और मैं एक हैं।भगवान की कृपा से और पैरंट्स व दोस्तों के आशीर्वाद से मैंने नयनतारा से शादी कर ली है।'

फैंस दे रहे हैं बधाई

शादी की तस्वीर देखकर फैंस काफी खुश हैं। वो नयनतारा और विग्नेश को शादी की बधाई दे रहे हैं। लाइक और शेयर की तस्वीर पर बाढ़ आ गई है। अपने चहेती स्टार को दुल्हन बने देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। महज कुछ देर पहले शेयर की गई तस्वीर पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, 10 हजार के करीब रिट्वीट हो चुके हैं। 

शादी में ये हस्तियां हुई शामिल

इस बिग फैट इंडियन वेडिंग में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) शामिल हुए। वहीं साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रजनीकांत नयनतारा और विग्नेश को आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके अलावा विजय सेतुपति, बोनी कपूर और थलापति विजय समेत कई हस्तियां इस विवाह शामिल हुए। 

ऐसे मनाएंगे शादी का जश्न

बता दें कि कपल पहले तिरुपति में शादी करने की योजना बनाए थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना प्लान बदल दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और विग्नेश ने 20000 हजार से अधिक बच्चों को खिलाने और वृद्धाश्रम के लोगों को दावत देकर शादी का जश्न मनाने का फैसला किया है। 

और पढ़ें:

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार ने मारी फ्लॉप की हैट्रिक, अब तक 42 बार हो चुके फेल 

बिना मेकअप के भी नयनतारा लगती हैं हसीन, खूबसूरती बनाए रखने के लिए हर रोज पीती हैं ये स्पेशल ड्रिंक

कभी इस एक्टर के साथ लीक हुई थी नयनतारा की प्राइवेट फोटोज, अब इस डायरेक्टर संग साउथ की सुपरस्टार रचा रहीं शादी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस