बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार ने मारी फ्लॉप की हैट्रिक, अब तक 42 बार हो चुके फेल 

Published : Jun 09, 2022, 02:46 PM IST
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार ने मारी फ्लॉप की हैट्रिक, अब तक 42 बार हो चुके फेल 

सार

अक्षय कुमार के करियर के लिए साल 2022 सही साबित नहीं हो रहा है। एक के बाद एक उनकी फिल्म फ्लॉप हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर उनका स्टारडम कम होता नजर आ रहा है। खिलाड़ी कुमार ने अब तक अपने करियर में 42 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक वक्त था जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नाम से फिल्में चल जाया कती थीं। एक साल में उनकी कई फिल्में रिलीज होती थी और वो  बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा देती थी। लेकिन साल 2020 से खिलाड़ी कुमार का डाउन फॉल शुरू हो गया। हाल के वक्त में अक्षय कुमार ने जितनी भी मूवी दी है उसमें से कुछ को छोड़ दे तो ज्यादातर फ्लॉप रही हैं।

300 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) रिलीज के पांच दिन बाद भी 50 करोड़ रुपए नहीं कमा पाई है। थियेएटर खाली जा रहे हैं। कई जगह पर शो भी कैंसिल करना पड़ रहा है। यही हाल बच्चन पांडे का भी रहा। अक्षय कुमार की ये मूवी भी फ्लॉप साबित हुई। बच्चन पांडे को बनाने में 180 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ज्यादा से ज्यादा 60 करोड़ तक जा सकता है। यानी यह मूवी भी उनकी फ्लॉप हुई है।

‘बेल बॉटम’ ने भी नहीं किया कमाल

अक्षय कुमार की फिल्म  ‘बेल बॉटम’ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। 170 करोड़ की बजट में बनी मूवी ने 90 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाई। यानी अक्षय कुमार की बैक टू बैक तीन फिल्में फ्लॉप हुई। हालांकि खिलाड़ी कुमार की सूर्यवंशी जो लॉकडाउन के बाद पर्दे पर लगी थी उसने शानदार प्रदर्शन किया। सूर्यवंशी का बजट 160 करोड़ था। इस मूवी ने 194.19 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

अक्षय कुमार ने 2 मूवी ब्लॉकबस्टर दी और 42 फ्लॉप

अक्षय कुमार अपने करियर में कई सारी फिल्में किए हैं। जिसमें दो मूवी ब्लॉक बस्टर रही। वेलकम और एयरलिफ्ट ने  बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। खिलाड़ी कुमार के खाते में 13 फिल्में सुपर  हिट रही। जबकि 20 फिल्में हिट साबित हुई। वहीं 42 मूवी अक्षय कुमार की फ्लॉप हुईं। जिसमें उनकी डेब्यू मूवी सौगंध भी शामिल है।

42 फ्लॉप फिल्में जो अक्षय कुमार के नाम दर्ज है

ब्लू (2019), एक्शन रिप्ले (2010), थैक्यू (2011),पटियाला हाउस (2011), जोकर (2012),वन्स ऑपन ए टाइम इन मुंबई दोबारा (2013),बॉस (2013) कुछ ऐसी फिल्म है जो कमाई के मामले में अपने बजट के आसपास भी नहीं पहुंची। इसके अलावा अक्षय कुमार के नाम कई और फ्लॉप फिल्में दर्ज हैं। जिसमें डांसर,दीदार,वक्त हमारा है,हम है बेमिसाल,अमानत,पांडव,तू चोर मैं सिपाही,अफलातून,इंसाफ, दावा,सजा, रफ्तार,बारुद,कीमत,तराजू,अंगारे,जानवर, गुलामी, आरजू,संघर्ष, खिलाड़ी 420, आवारा पागल दीवाना,हां मैंने भी प्यार किया,जानी दुश्मन,इंसान,मेरे जीवन साथी,दीवाने हुए पागल,हमको दीवाना कर गए और फैमिली मूवी शामिल है। 

इस साल दो और मूवी से अक्षय को उम्मीद

अक्षय कुमार की इस साल दो मूवी रामसेतु और रक्षा बंधन रिलीज होने वाली है। अगर ये दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर से 'बच्चन पांडे' अपने खोते जा रहे स्टारडम को वापस पा सकते हैं। 

और पढ़ें:

द फैमिली मैन की पुलिसवाली श्रेया धनवंतरी का बिकिनी अवतार देख हैरान रह गए लोग, फैंस कर रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट

बेटे की मां बनेंगी सोनम कपूर या देंगी बेटी को जन्म? कपड़ा हटाकर पेट दिखाया तो ऐसे कमेंट करने लगे लोग

बिना मेकअप के भी नयनतारा लगती हैं हसीन, खूबसूरती बनाए रखने के लिए हर रोज पीती हैं ये स्पेशल ड्रिंक

 


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई