करीना कपूर के टास्क को चाची नीतू सिंह ने इस तरह किया पूरा, देखें कैसे मां ने बेटे रणबीर को पछाड़ा

Published : May 01, 2022, 09:55 AM IST
करीना कपूर के टास्क को चाची नीतू सिंह ने इस तरह किया पूरा, देखें कैसे मां ने बेटे रणबीर को पछाड़ा

सार

करीना कपूर और आमिर खान ने हाल ही में एक फेदर चैलेंज किया और फिर इसे सबसे करने को कहा। करीना की चाची नीतू सिंह अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ ये चैलेंज पूरा करती नजर आई।  

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का पहला गाना हाल ही रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया। इसी बीच करीना-आमिर ने अपने दोस्तों को एक फेदर चैलेंज दिया, जो उन्होंने खुद भी पूरा किया। उनके दिए चैलेंज को करीना की चाची नीतू सिंह (Neetu Singh) ने एपने बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ पूरा किया। चैंलेज पूरा करते नीतू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। हालांकि, इस चैलेंज में नीतू अपने बेटे रणबीर से आगे निकलती नजर आई। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले नीतू फेदर उड़ाती है और फिर रणबीर चैलेंज पूरा करने की कोशिश करते है लेकिन वे ठीक से फेदर उड़ा नहीं पाते और नीतू बेटे को देखकर हंसने लगती है।


नीतू सिंह-रणबीर कपूर को साथ खुश हुए फैन्स
आपको बता दें कि नीतू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर फेदर चैलेंज पूरा करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- डिनर के दौरान चैलेंज पूरा किया #lalsinghchaddha. उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है और मां-बेटे को साथ देखकर काफी खुश हो रहे हैं। एक ने लिखा- वाह मैम। एक ने रणबीर कपूर के पूछा- क्या ये फिल्म एनिमल का लुक है। एक ने लिखा- सो क्यूट रणबीर सर। एक बोला- आप दोनों साथ में काफी क्यूट दिख रहे हो। किसी ने लिखा - मैं आपका बहुत फैन हूं तो किसी ने लिखा- आई लव यू रणबीर सर। एकने लिखा- जैसी मां वैसा ही बेटा। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। 


11 अगस्त को रिलीज हो रही लाल सिंह चड्ढा
आपको बता दें आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से करीना-आमिर इसका प्रमोशन  डिफरेंट अंदाज में कर रहे है और इसी के तरह दोनों फेदर चैलेंज करते आए थे, जिसपर लोगों ने दोनों का खूब मजाक भी उड़ाया। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फेदर चैलेंज का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा था- यह रहा #featherchallenge मेरे हीरो #aamirkhan के साथ। आपको बता दें कि इस फिल्म से पहले करीना-आमिर की जोड़ी फिल्म थ्री इडियट्स में नजर आई थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

 

ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा के सामने इस बात को लेकर रो पड़े थे विराट कोहली, वामिका के पापा ने खुद खोला था ये राज

मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम

PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक

लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई