
एंटरटेनमेंट डेस्क.नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ करण जौहर की पार्टी में शिरकत कीं। पार्टी में दिग्गज एक्ट्रेस ने धमाल मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में नीतू कपूर, करण जौहर के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। जिस गाने पर वो डांस कर रही हैं उसके बारे में जब आप सुनेंगे तो समझ जाएंगे कि नीतू का अपने प्यार से कितना गहरा रिश्ता था।
नीतू कपूर करण जौहर की पार्टी में अपने दिवगंत पति और एक्टर ऋषि कपूर के हिट गाना 'डफली वाले डफली बजा ' पर डांस करती दिखाई दीं। वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट डिजाइनर सूट में नजर आईं। वहीं करण जौहर शिमर आउटफिट में दिखाई दे रह हैं। उनके हाथों में एलईडी डफली है। दोनों इस गाने के हुकस्टेप करते दिख रहे हैं।
'सरगम' का ये गाना हुआ था हिट
बता दें कि 1979 की फिल्म 'सरगम' के हिट गाने में ऋषि कपूर को डफली बजाते और जया प्रदा को एक बगीचे में नाचते दिखाया गया था। इस गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया था। जबकि संगीत लक्ष्मीकांत ने दिया था। फिल्म उस वक्त सुपरहिट साबित हुआ था। आज भी इस फिल्म के गानों पर लोग थिरकते नजर आते हैं।
नीतू कपूर फिर से अभिनय के क्षेत्र में रख रही हैं कदम
नीतू कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिर से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बने 'जुगजुग जीयो' अभिनय करती दिखाई देंगी। पार्टी के दौरान रणबीर कपूर अपनी मां के साथ फिल्म का हुकअप स्टाइल करते दिखाई दिए।
जुगजुग जीयो ट्रेलर लोगों का आ रहा पसंद
जुगजुग जीयो का ट्रेलर रविवार को सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ जारी किया गया। कैप्शन में लिखा गया, 'एक परिवार प्यार, हंसी, आंसू, क्षमा और एकजुटता पर बना है! इस विशेष परिवार और आश्चर्य से भरे उनके पुनर्मिलन के साथ एक ही समय में यह सब अनुभव करें!' फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
और पढ़ें:
शहनाज गिल देंगी सलमान खान को झटका!KABHI EID KABHI DIWALI को छोड़ने का बना रहीं प्लान
फ्रंट ओपन ड्रेस में अनुष्का शर्मा ने कराया फोटोशूट, पार की बोल्डनेस की सारी हद, देखें फोटोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।