शादी के 8 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने शेयर की वेडिंग रिसेप्शन की Photo, 6 साल छोटे पति के साथ दिए पोज

Published : Oct 31, 2020, 02:35 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:46 AM IST
शादी के 8 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने शेयर की वेडिंग रिसेप्शन की Photo, 6 साल छोटे पति के साथ दिए पोज

सार

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने खुद से 6 साल छोटे रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी की। कपल ने शादी के बाद फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया था। चंडीगढ़ में हुए रिसेप्शन की कुछ फोटोज तो पहले ही सामने आई गई थी, लेकिन नेहा अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग रिसेप्शन की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है। फोटोज में नेहा पति रोहनप्रीत के साथ पोज देते तो वेडिंग केक काटते नजर आ रही है। नेहा और रोहनप्रीत को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात 6 महीने पहले ही कोरोना काल में चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों किसी इवेंट में शामिल हुए थे।

मुंबई. बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने खुद से 6 साल छोटे रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) से 24 अक्टूबर को शादी की। कपल ने शादी के बाद फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया था। चंडीगढ़ में हुए रिसेप्शन की कुछ फोटोज तो पहले ही सामने आई गई थी, लेकिन नेहा अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग रिसेप्शन की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है। फोटोज में नेहा पति रोहनप्रीत के साथ पोज देते तो वेडिंग केक काटते नजर आ रही है। फोटोज शेयर कर नेहा ने कैप्शन लिखा- रोहनप्रीत सिंह और फैमिली ने बेहतरीन रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया। परिवारवालों का धन्यवाद, नेहा सभी से बहुत प्यार करती है। 


नेहा द्वारा शेयर की फोटो रोहनप्रीत पत्नी नेहा का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और नेहा पति को देखकर मुस्करा रही है। इतना ही नहीं एक फोटो कपल एक-दूसरे का हाथ थाम केक काटता भी नजर आ रहा है। अन्य फोटोज में दोनों फैमिलीवालों के पोज देते नजर आ रहे हैं।


शादी के बाद 26 अक्टूबर को चंडीगढ़ में नेहा-रोहनप्रीत ने रिसेप्शन की पार्टी भी रखी थी और इस मौके के वीडियो भी इंटरनेट पर खूब छाए हुए थे। इसमें करीबी दोस्त और तमाम रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। नेहा और रोहनप्रीत को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात 6 महीने पहले ही कोरोना काल में चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों किसी इवेंट में शामिल हुए थे।


इसी बीच कई लोग नेहा को उनके चुने हुए लहंगों के लिए ट्रोल कर रहे हैं। नेहा ने अपनी शादी के दिन अनुष्का शर्मा जैसा लहंगा कैरी था। वहीं, कपल के वेडिंग पोज भी सेम ही थे, जिसकी वजह से लोगों ने नेहा को कॉपीकैट तक कह दिया। इतना ही नहीं शादी के बाकी फंक्शन में नेहा, प्रियंका चोपड़ा की तरह ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। नेहा को लेकर हो रही ट्रोलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ट्रोलर्स को जवाब देती दिख रही हैं।


नेहा ने अपने ब्राइडल लुक को शेयर करते हुए लिखा था- लोग अपनी जिंदगी में सब्यसाची का लहंगा पहनने के लिए मरते हैं और हमें ये आउटफिट सब्यसाची की ओर से खुद मिले हैं। सपने पूरे होते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं तो वो और खिलकर सामने आते हैं। माता रानी आपका शुक्रिया... शुक्रिया है वाहेगुरुजी।

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच