Nia Sharma का पोल डांस देख अचिंत कौर ने भी जताई सिखने की चाहत , निया ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक

Published : Jan 17, 2022, 08:54 PM IST
Nia Sharma का पोल डांस देख अचिंत कौर ने भी जताई सिखने की चाहत , निया ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक

सार

निया शर्मा  इन दिनों पोल डांस सिख रही हैं। तीन दिन से वो प्रैक्टिस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। दिन ब दिन वो इस हुनर में महारत हासिल कर रही है। एक्ट्रेस ने तीसरे दिन के प्रैक्टिस का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है।

मुंबई. टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। निया शर्मा हर चीज सिखने पर विश्वास रखती हैं। खुद की पर्सनैलिटी में इजाफा करने के लिए आए दिन वो कुछ ना कुछ सिखती हैं। अदाकारा इन दिनों पोल डांस सिख रही हैं। तीन दिन से वो प्रैक्टिस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। दिन ब दिन वो इस हुनर में महारत हासिल कर रही है। एक्ट्रेस ने तीसरे दिन के प्रैक्टिस का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है।

निया ने इंस्टाग्राम पर तीसरे दिन प्रैक्टिस का वीडियो डालकर फैंस से पूछा कि क्या मैं अच्छा कर रही हूं। इस वीडियो वो पोल पर अपना मूव्स दिखाती नजर आ रही है। अदाकारा बेहतरीन पोल डांस करने लगी है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '@lipsa893 ने मुझे बताया कि तीसरे दिन के लिए मैं बहुत अच्छा कर रही हूं और मुझे मोटिवेट करने के लिए बस एक छोटी सी तारीफ की जरूरत है।'

निया ने अचिंत को दिया फनी जवाब

इस वीडियो को देखकर फैंस निया की खूब तारीफ कर रहे हैं। टीवी सेलेब्स को भी उनका वीडियो खूब पसंद आ रहा है। टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर (Achint Kaur) ने निया के वीडियो पर लिखा कि मैं भी ये करना चाहती हूं।' इस पर निया शर्मा ने फनी कमेंट करते हुए लिखा, 'अचिंत तुम नहीं कर पाओगी तुम पोल से ज्यादा लंबी हो। हा हा हा..समस्या है।' जिस पर अचिंत कहती है कि एक दिन मैं जरूर ट्राइ करूंगी।

निया शर्मा इंटरनेट पर हो रही वायरल

निया इन दिनों अपना म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' का प्रमोशन भी करती दिखाई दे रही हैं। इस गाने में वो बेहद ही सेक्सी लुक में दिखाई दे रही है। यह गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

और पढ़ें:

Aamir Khan-Kareena kapoor के फैंस को लग सकता है झटका, जब 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ी ये बात जानेंगे

21 साल बाद भी Akshay kumar अपनी शादी को रहे हैं समझ, ट्विंकल खन्ना को लेकर रोमांटिक हुए खिलाड़ी कुमार

Vick kaushal संग क्वालिटी टाइम बिताने के बाद कैटरीना लौटीं मुंबई, 75 हजार की पिंक स्वेटशर्ट पहने आईं नजर

Monalisa का बारिश में बहका मन, निरहुआ को बोलीं कुछ तो कर पिया, देखें Video

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह