Ranbir Kapoor Marriage: तो इसलिए हनीमून पर नहीं जाएंगे आलिया भट्ट- रणबीर कपूर, इस दिन ले सकते हैं फेरे

Published : Apr 04, 2022, 02:38 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 03:05 PM IST
Ranbir Kapoor Marriage: तो इसलिए हनीमून पर नहीं जाएंगे आलिया भट्ट- रणबीर कपूर, इस दिन ले सकते हैं फेरे

सार

इस वक्त सिर्फ एक ही बात की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है और वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की। अब खबर आ रही है दोनों शादी के बाद हनीमून मनाने नहीं जाएंगे।

मुंबई. बी-टाउन में इस वक्त सिर्फ एक ही बात की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है और वो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की शादी की। दोनों की शादी से जुड़ी हर दिन कोई न कोई अपडेट सुनने और पढ़ को मिल रही है। अब खबर आ रही है दोनों शादी के बाद हनीमून मनाने नहीं जाएंगे। हालांकि, ये सुनकर सभी को हैरानी हो रही है, लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपने वर्क कमिट्मेंट के चलते ऐसा करने जा रहे है। खबर तो ये भी आ रही है कि आलिया-रणबीर 15 से 20 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, कपूर खानदान की तरफ अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। 


22 अप्रैल को आलिया-रणबीर कर सकते हैं शादी
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी महीने की 22 तारीख को सात फेरे ले सकते हैं। खबरें है कि दोनों आरके हाउस में शादी करने वाले है, जिसके री-कंस्ट्रक्शन का काम पिछले कुछ सालों से जोरों पर चल रहा है। ये वहीं हाउस हैं जहां रणबीर के पापा-मम्मी यानी ऋषि कपूर और नीतू सिंह शादी के बंधन में बंधे थे। वैसे, पहले खबरें आई थी कि कपल राजस्थान में शादी करने का प्लान कर कर रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्होंने अपना प्लान बदल लिया। इसकी वजह यह थी कि आलिया के पिता महेश भट्ट काफी बुजुर्ग है और वे ज्यादा ट्रैवल नहीं कर सकते वहीं, रणबीर के अंकल रणधीर कपूर की भी उम्र काफी हो गई है। 


मुझे नहीं पता कब होगी शादी- रणधीर कपूर 
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानों तो आलिया-रणबीर के के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों के परिवारवाले अप्रैल के दूसरे हफ्ते में दोनों की शादी के लिए राजी हो गए हैं। वहीं, इस बारे में जब रणधीर कपूर से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे मुंबई से बाहर है और अगर परिवार में ऐसा कोई निर्णय हुआ है तो उन्हें जरूर पता होता। 


रणबीर कपूर ने लिया शूटिंग से ब्रेक
खबरों की मानें तो रणबीर कपूर इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में दिल्ली में चल रही इस शूटिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आ रही थी। लेकिन अब रणबीर ने फिल्म की शूटिंग से करीब 7-8 दिन का ब्रेक ले लिया है। और ऐसा माना जा रहा है कि ये ब्रेक उन्होंने शादी करने के लिए लिया है। आपको बता दें कि खबरें ये भी है कि रणबीर संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल की शूटिंग भी सात फेरे लेने के बाद ही शुरू करेंगे। 

 

ये भी पढ़ें

घर में नहीं थी धन-दौलत की कमी पर एक गलती ने इस हीरोइन को बना दिया नौकरानी, पति से भी मिला धोखा

परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई