39 साल के फहाद मुस्तफा पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी सीरियल्स के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने 'जीतो पाकिस्तान' जैसे गेम शोज को होस्ट किया है। वे 'ना मालूम अफराद' और 'जवानी फिर नहीं आनी' (फ्रेंचाइजी') जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा (Fahad Mustafa) की मानें तो उन्होंने एक्टिंग करना गोविंदा (Govinda) को देखकर शुरू किया था। उन्होंने यह खुलासा शनिवार रात दुबई में होस्ट हुई फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट (Filmfare Middle East Achievers Night) के दौरान किया। इतना ही नहीं, सेरेमनी के दौरान फहाद ने गोविंदा के पैर छुए और उनका आशीर्वाद भी लिया। गोविंदा ने भी गर्मजोशी दिखाते हुए फहाद को उठाया और हाथ मिलाते हुए उनका स्वागत किया।
फहाद ने गोविंदा के कसीदे पढ़े
फहाद ने सेरेमनी के दौरान कहा, "मैंने एक्टिंग की शुरुआत गोविंदा सर की वजह से की है। सर हम आपके फैन हैं और हमें पाकिस्तान में ऐसा लगता था कि जो भी एक्टिंग करनी है, वो आपके जैसी करनी है। फिर रणवीर आ गए...और।" उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस हंस पड़ी।
सर, हम आपके फैन हैं : फहाद
फहाद ने आगे कहा, "लेकिन सर हम आपके बहुत बड़े फैन हैं और आपके फैन रहेंगे। बहुत खुशकिस्मत हैं कि आज इस स्टेज पर खड़े हैं, जहां आप खड़े थे। एक बार फिर गोविंदा सर के लिए बहुत सारी तालियां होनी चाहिए। क्योंकि यह अवास्तविक है। मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान और इंडिया दोबारा इकठ्ठा हों और अच्छा-अच्छा काम करें।"
इस मौके पर गोविंदा ब्लैक और गोल्डन रंग की ड्रेस में दिखाई दिए। सेरेमनी के दौरान फहाद ने रणवीर सिंह से भी हाथ मिलाया और दोनों गले भी लगे। दोनों ने कुछ देर तक मुस्कराते हुए एक-दूसरे से बात भी की। लाल रंग के सूट में रणवीर सिंह काफी हैंडसम लग रहे थे।
गोविंदा का पाकिस्तान से गहरा नाता
कम ही लोगों को जानकारी होगी कि गोविंदा का पाकिस्तान से करीबी नाता है। अभिनेता के पिता अरुण आहूजा का जन्म अंग्रेजी शासन के दौरान गुजरानवाला में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। गुजरानवाला से अरुण मुंबई आ गए और 1940 में महबूब खान की फिल्म 'औरत' से बॉलीवुड में कदम रखा। अरुण को फिल्मों में काफी सफलता मिली और फिर उन्होंने मुंबई के कार्टर रोड पर एक खूबसूरत बंगला खरीद लिया था। गोविंदा के मुताबिक़, एक बार बतौर निर्माता उनके पिता की एक फिल्म को बड़ा घाटा उठाना पड़ा और नौबत यह आ गई कि उन्हें अपना बंगला बेचकर विरार में शिफ्ट होना पड़ा था।
और पढ़ें...
बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग
नहीं रही 2 बार कैंसर को हराने वाली 24 साल की एक्ट्रेस, 20 दिन अस्पताल में लड़ी जिंदगी की जंग
जया बच्चन ने उठाया भारतीय महिलाओं के पहनावे पर सवाल, पूछा- आखिर वे ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं?
FLOP अक्षय कुमार की 14 डिजास्टर फ़िल्में, 3 तो ऐसी कि एक करोड़ रुपए तक नहीं कमा सकीं