12 साल की डेटिंग के बाद मंगेतर संग्राम सिंह संग शादी करने जा रही पायल रोहतगी, यहां लेंगे कपल 7 फेरे

Published : Apr 21, 2022, 03:07 PM IST
12 साल की डेटिंग के बाद मंगेतर संग्राम सिंह संग शादी करने जा रही पायल रोहतगी, यहां लेंगे कपल 7 फेरे

सार

बॉलीवुड में चल रहे शादियों के सीजन के बीच में एक और कपल के शादी करने की बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो  पायल रोहतगी अपने मंगेतर रेसलर संग्राम सिंह के साथ 7 फेके लेने वाली है।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इसी महीने की 14 तारीख को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध। इसके बाद खबर आई कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी क्रिकेटर केएल राहुल से शादी करने जा रही है। कपल इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएगा। इसी बीच एक और कपल 7 फेरे लेने की तैयारी में है। सामने आ रही खबरों की मानें पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपने मंगेतर रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी करने जा रही है। आपको बता दें कि फिलहाल पायल रियलिटी शो लॉक अप में नजर आ रही है, जिसे कंगना रनोट होस्ट कर रही है। वे पिछले 12 साल से संग्राम सिंह के साथ रिलेशनशिप में है और अब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया है। 


लॉकअप में जताई थी निराशा
आपको बता दें कि हाल ही में पायल रोहतगी ने लॉक अप शो में संग्राम सिंह के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में होने के बाद भी शादी नहीं होने पर निराशा जताई थी। लेकिन अब उनकी यह निराशा खुशी में बदलने जा रही है। संग्राम सिंह ने Asianet Newsable से बात करते हुए अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बताया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे इसी साल जुलाई में शादी करने जा रहे है। उनकी ये शादी काफी सिम्पल होगी और वे मंदिर में 7 फेरे लेंगे। इस शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्तों को ही शामिल किया जाएगा। संग्राम ने बताया- कई लोगों ने हमसे वेडिंग राइट्स मांगे और  फंक्शन को कवर करने के लिए भी संपर्क किया लेकिन हम इस शादी को प्राइवेट ही रखना चाहते है। हम इसे किसी तरह का शो नहीं करना चाहते है। 


कहां होगी पायल-संग्राम की शादी
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे वेडिंग वेन्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया- हमें अभी वेडिंग वेन्यू तय करना है। क्योंकि पायल के पापा गुजरात रहते है और मेरा परिवार हरियाणा में। इन दिनों जगहों के अलावा शादी दिल्ली में भी की जा सकती है। इन सबके बारे में फैमिली से बातचीत करके डिसीजन लिया जाएगा। आपको बता दें कि पायल-संग्राम ने 12 साल पहले सगाई की थी। कपल लिव-इन रिलेशन में रहता है। वैसे, पायल अपनी बयानबाजी और विवादों के लिए काफी पॉपुलर है। 

 

ये भी पढ़ें

अमीषा पटेल ने फ्लॉन्ट की सेक्सी बॉडी, रंग-बिरंगी बिकिनी में कातिलाना पोज मार कर डाला सबको घायल

चेहरे पर लाल धब्बे और बालों में तेल लगाए नजर आई करीना कपूर, उधर मलाइका अरोड़ा दिखी हद से ज्यादा बोल्ड

कब हुई पहली मुलाकात, कहां किया अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज, सालगिरह पर जानें कुछ अनसुने किस्से

ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी जूनियर बच्चन ने थामा हाथ

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस