
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इसी महीने की 14 तारीख को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध। इसके बाद खबर आई कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी क्रिकेटर केएल राहुल से शादी करने जा रही है। कपल इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएगा। इसी बीच एक और कपल 7 फेरे लेने की तैयारी में है। सामने आ रही खबरों की मानें पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपने मंगेतर रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी करने जा रही है। आपको बता दें कि फिलहाल पायल रियलिटी शो लॉक अप में नजर आ रही है, जिसे कंगना रनोट होस्ट कर रही है। वे पिछले 12 साल से संग्राम सिंह के साथ रिलेशनशिप में है और अब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया है।
लॉकअप में जताई थी निराशा
आपको बता दें कि हाल ही में पायल रोहतगी ने लॉक अप शो में संग्राम सिंह के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में होने के बाद भी शादी नहीं होने पर निराशा जताई थी। लेकिन अब उनकी यह निराशा खुशी में बदलने जा रही है। संग्राम सिंह ने Asianet Newsable से बात करते हुए अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बताया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे इसी साल जुलाई में शादी करने जा रहे है। उनकी ये शादी काफी सिम्पल होगी और वे मंदिर में 7 फेरे लेंगे। इस शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्तों को ही शामिल किया जाएगा। संग्राम ने बताया- कई लोगों ने हमसे वेडिंग राइट्स मांगे और फंक्शन को कवर करने के लिए भी संपर्क किया लेकिन हम इस शादी को प्राइवेट ही रखना चाहते है। हम इसे किसी तरह का शो नहीं करना चाहते है।
कहां होगी पायल-संग्राम की शादी
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे वेडिंग वेन्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया- हमें अभी वेडिंग वेन्यू तय करना है। क्योंकि पायल के पापा गुजरात रहते है और मेरा परिवार हरियाणा में। इन दिनों जगहों के अलावा शादी दिल्ली में भी की जा सकती है। इन सबके बारे में फैमिली से बातचीत करके डिसीजन लिया जाएगा। आपको बता दें कि पायल-संग्राम ने 12 साल पहले सगाई की थी। कपल लिव-इन रिलेशन में रहता है। वैसे, पायल अपनी बयानबाजी और विवादों के लिए काफी पॉपुलर है।
ये भी पढ़ें
अमीषा पटेल ने फ्लॉन्ट की सेक्सी बॉडी, रंग-बिरंगी बिकिनी में कातिलाना पोज मार कर डाला सबको घायल
ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी जूनियर बच्चन ने थामा हाथ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।