Why I Killed Gandhi की OTT रिलीज पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, जानें क्या है वजह

Published : Jan 28, 2022, 08:29 AM IST
Why I Killed Gandhi की OTT रिलीज पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, जानें क्या है वजह

सार

महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे पर बनी  फिल्म Why I Killed Gandhi के रिलीज पर रोक लगाने का मामला तेज हो गया है। इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

मुंबई. कोरोना काल में सिनेमाघरों को बंद करने के बाद अब लोगों के मनोरंजन का साधन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स है। वैसे तो ओटीटी पर फिल्मों की रिलीज पर पाबंदियों की खबरें कम ही सुनने को मिलती है क्योंकि ये स्वतंत्र रूप से काम करते है। हालांकि, कई सालों से बहस चल रही है कि ओटीटी को सेंसर करना सही है या गलत। सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्मों की तरह ओटीटी पर उतने नियम-कानून नहीं है। लेकिन इन सबके बावजूद इसी बीच एक विवाद ओटीटी रिलीज से जुड़ा ही सामने आया है। दरअसल, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) पर बनी  फिल्म Why I Killed Gandhi के रिलीज पर रोक लगाने का मामला तेज हो गया है। इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है, उसके बावजूद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।

 

इसलिए दर्ज की याचिका
बार एंड बेंच की रिपोर्ट की मानें तो गांधी और गोडसे पर बनी फिल्म के खिलाफ सिकंदर बहल के अधिवक्ता अनुज भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता के हिसाब से फिल्म में महात्मा गांधी की इमेज को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है। इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने और शांति को भंग करने की कोशिश है। इसलिए इस फिल्म पर रोक लगा दी जाए। याचिका में अनुज भंडारी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से क्लियर नहीं किया गया है। इसे रिलीज के रोक दिया गया था, जिसकी वजह से ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इसे महात्मा गांधी गांधी की पुण्यतिथि के दिन रिलीज किया जाना है। ये वही दिन है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। 

 

- आपको बता दें कि ये फिल्म 2017 में ही बन गई थी। इसे थिएटर में रिलीज होने का मौका नहीं मिला। इस फिल्म में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और सांसद अमोल कोल्हे, नाथूराम गोडसे का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज को लेकर चल रहे विवाद पर अब सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज की तैयारियां कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें
Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम

Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Shehnaaz Gill Birthday : एक्टिंग के लिए कभी भागी थी घर से, इसलिए कहा जाता है पंजाब की Katrina Kaif

Mouni Roy Wedding Album:कभी दूल्हे के गले लगीं तो कभी शरमायी-सी दिखीं मौनी, देखें शादी की PHOTOS

Mouni Roy Wedding: दोस्तों ने जमकर लगाई दुल्हनिया को हल्दी, फूलों की बारिश के बीच हुई मेहंदी सेरेमनी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं हरियाणवी सिंगर प्रांजल दहिया, जो लाइव शो में बूढ़े आदमी की हरकत पर भड़क गईं?
कौन है 1960 की सबसे बिंदास एक्ट्रेस Brigitte Bardot, 91 की उम्र में हुआ निधन