
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रेग्नेंट आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म डार्लिंग्स (Darling) के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान वे मीडिया से भी बात कर रही है और फिल्म के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलासे कर रही है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने सरेआम घर के अंदर की बात सबसे सामने खोल दी, जो पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जुड़ी थी। आलिया ने कहा- घर पर मुझे स्पेशल फील कराने के लिए वो बहुत कुछ करते लेकिन वो मेरे पैरों की मालिश नहीं करते। हालांकि, उन्होंने हमेशा ही मेरे लिए बहुत कुछ किया है। वो मेरी अच्छी देखभाल भी कर रहे है। बहुत केयरिंग है वो। बता दें कि आलिया ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।
सास और मां को लेकर आलिया भट्ट ने कही यह बात
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से पूछा गया कि सास नीतू कपूर और मां सोनी राजदान उनका कितना ध्यान रख रही हैं, तो उन्होंने कहा- मैं तीन महीने बाद लंदन से फिल्म की शूटिंग पूरी करके लौटी हूं। वहां, मैं दाल-चावल को बहुत ज्यादा मिस किया, लेकिन अब मुझे ऐसा कोई मिल गया है जो मेरी यह इच्छा पूरी कर रहा है। उन्होने बताया कि नाश्ते में पोहा खाना उन्हें बहुत पसंद है। आपको बता दें कि आलिया की फिल्म डार्लिंग्स 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म में उनके साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा लीड रोल में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया था।
आलिया भट्ट की फिल्म का भी विरोध शुरू
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन के विरोध के बाद अब आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का भी सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है। दरअसल, ट्रेलर देखने के बाद लोगों का कहना है कि डार्क कॉमेडी के नाम पर एक पुरुष के साथ घरेलू हिंसा को कैसे दिखाया जा सकता है। लोग फिल्म के कॉन्सेप्ट से नाराज है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को शाहरुख खान के प्रोड्क्शन हाउस रेड चिली के बैनर तले बनाया गया है। शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर है और आलिया को-प्रोड्यूसर है।
ये भी पढ़ें
कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम
5 कमियां जिनके चलते अरबाज खान नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम, फ्लॉप रहा 26 साल का फिल्मी सफर
करोड़ों में की इन विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत
कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स
क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।