बर्थडे पर Preity Zinta को पति ने खिलाया केक, घरवालों के साथ डिंपल गर्ल ने ऐसे मनाया जन्मदिन पर जश्न

Published : Feb 02, 2022, 08:23 AM IST
बर्थडे पर Preity Zinta को पति ने खिलाया केक, घरवालों के साथ डिंपल गर्ल ने ऐसे मनाया जन्मदिन पर जश्न

सार

बॉलीवुड में 'डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर प्रिटी जिंटा 7 साल की हो गई हैं। प्रिटी ने अपना जन्मदिन पति जीन गुडइनफ और परिवारवालों के साथ मनाया। उन्होंने कुछ घंटे पहले अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

मुंबई. बॉलीवुड में 'डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) 47 साल की हो गई हैं। प्रिटी ने अपना जन्मदिन पति जीन गुडइनफ और परिवारवालों के साथ मनाया। उन्होंने कुछ घंटे पहले अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज के साथ उन्होंने लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाओं और आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ये जन्मदिन किसी और जैसा नहीं था। हम घर पर ही रहे और मैंने ज्यादातर समय बच्चों के लिए दूध की बोतलों की सफाई और स्टरलाइज करने, फिर दूध पिलाने, डकारने और लंगोट बदलने में बिताया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ये कह रही हूं लेकिन मुझे एक अच्छी ड्रेस पहनने और पूरी तरह से तैयार होने का समय नहीं मिला। इन सबके बावजूद, ये जन्मदिन स्पेशल था क्योंकि मेरे पास मेरे छोटे बच्चे थे। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही प्रिटी जुड़वा बच्चों की मं बनी है।


'दिल से' में निभाया छोटा सा रोल
शिमला में पैदा हुईं प्रिटी ने करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म 'दिल से' से की थी। हालांकि, इस मूवी में वो सिर्फ एक गाने में ही नजर आई थीं। बाद में इसी साल आई फिल्म 'सोल्जर' में वो बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं। इसमें प्रिटी के साथ बॉबी देओल थे। चुलबुली इमेज वाली प्रिटी जिंटा ने जीन गुडइनफ से शादी की है। प्रिटी ने तेलुगु, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है। अपने करियर के दौरान प्रिटी ने 'क्या कहना', 'चोरी-चोरी चुपके चुपके', 'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'फर्ज', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।


शादी से पहले इन्हें करती थी डेट
आपको बता दें कि प्रिटी शादी से पहले नेस वाडिया को डेट करती थी। दोनों का रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ और जल्द ही ये प्यार में तब्दील हो गया था। कहा जाता है कि नेस वाडिया के कहने पर ही प्रिटी जिंटा ने धीरे-धीरे बॉलीवुड से दूरियां बना ली थीं। हालांकि, नेस वाडिया की मां को प्रिटी पसंद नहीं थीं और इसी वजह से इनके रिश्ते में दरार आई। 2008 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को दोनों ने मिलकर खरीदा और बिजनेस पार्टनर भी बन गए। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उसके बाद दोनों को एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं है। 2009 में दोनों का रिश्ता टूटने की खबर आई और तब से अब तक नेस और प्रिटी सिर्फ बिजनेस पार्टनर ही हैं। मैच के दौरान भी दोनों मौजूद रहते हैं, लेकिन एक-दूसरे की तरफ देखते तक नहीं हैं।

 

ये भी पढ़ें
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

Shamita Shetty Birthday:फिल्मों में फ्लॉप रही शमिता हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्यों नहीं की अभी तक शादी

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई