बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोमवार को अपने किचन गार्डन में संतरे की फसल दिखाई। इससे पहले वह अपनी घर की खेती से केले और सेब के पेड़ भी दिखा चुकी हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इस समय अपने दो जुड़वा बच्चों की देखभाल के साथ ही अपनी 'घर की खेती' का ख्याल रख रही है। जी हां, एक्ट्रेस इन दिनों ऑर्गेनिक खेती कर हेल्दी वेजिटेबल्स और फ्रूट्स उगा रही हैं, जिसकी तस्वीर आए दिन वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहती हैं। सोमवार को प्रीति ने इंस्टाग्राम पर किचन गार्डन (Kitchen garden) की झलक दिखाते हुए हेल्दी ऑरेंज यानी कि संतरे के पेड़ को दिखाया और बताया कि यही चीज उन्हें जुड़वा बच्चों की देखभाल के अलावा बिजी रखती है। आइए आपको आज दिखाते हैं प्रीति जिंटा की ये हेल्दी और ऑर्गेनिक घर की खेती...
सोमवार को प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में प्रीति अपनी ऑर्गेनिक खेती (Organic farming) के संतरे के पेड़ को दिखा रही है और बता रही हैं कि ये कितने हेल्दी और बेनिफिशियल है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'कोविड-19 से बचने के लिए हमने खुद का बायो बबल बनाया है, जिसमें अपने नवजात बच्चों की देखभाल के साथ यह चीज मुझे बिजी रखती है। इतने लंबे समय तक घर के अंदर रहना कठिन है। बच्चों के अलावा जो चीज मुझे अच्छी लगती है वह है मेरे प्यारे पौधे, फल सब्जी के पेड़। यह संतरे के पेड़ 2 साल पुराने हैं और ये सबसे मीठे संतरे हैं। आप भी एक पौधा लगाने की कृपा करें।' उन्होंने कहा कि 'नागपुर के संतरे के बाद यह संतरे मेरे पसंदीदा है। जीवन में सरल चीजों की सराहना करने और धरती मां के साथ एक जैविक संबंध खोजने के लिए ये जरूरी है।'
इतना ही नहीं इससे पहले प्रीति ने अपने घर पर लगे केले के पेड़ की झलक भी फैंस को दिखाई थी और बताया था कि पिछले कुछ महीनों से वह घर पर रहकर किस तरह से अपने बच्चों और प्लांट्स की देखभाल कर रही है। उन्होंने इसका वीडियो शेयर कर लिखा था कि सब्र का फल मीठा होता है। अगर आप कोई भी पौधा लगाएं और उसे प्यार दें, उसकी देखभाल करें तो वह जरूर इस केले की पेड़ की तरह बढ़ेगा और फल देगा। उनके इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी कमेंट किया और लिखा कि 'मुझे भी कुछ दीजिए।'
प्रीति सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्हें ऑर्गेनिक खेती करना बहुत पसंद है और वह हिमाचल में भी अपने घर पर कई सारे पेड़-पौधे लगाती हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि किस तरह से डिंपल गर्ल लाल-लाल हिमाचली सेब के साथ नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- तलाक से पहले पत्नी Aishwarya और 2 बच्चों के साथ इस घर में रहते थे Dhanush, अंदर से है बेहद खूबसूरत
Diabetes कंट्रोल करने में मदद करता है ये फल, जानें इसके क्या-क्या हैं फायदे