तो क्या मां बनने के बाद इस फिल्म से आउट हुईं Priyanka Chopra, अब मूवी के लिए मेकर्स ने उठाया ये कदम

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी है। मां बनने के बाद प्रियंका के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट इसका असर पड़ सकता है। अब खबर हैं कि प्रियंका डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा से बाहर हो रही है।

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी है। मां बनने के बाद प्रियंका के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट इसका असर पड़ सकता है। बता दें कि प्रियंका डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa) से बॉलीवुड में वापसी कर रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी संभव नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका इस फिल्म से बाहर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने  फरहान अख्तर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी से बात की है कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए किसी दूसरी हीरोइन से बात कर लें। प्रियंका अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बच्चे और परिवार को देना चाहती हैं। वे इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली थीं। बता दें कि उन्होंने इससे पहले अपनी शादी के लिए सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) छोड़ दी थी, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। 


अभी अस्पताल में रहेगी बेटी
डेलीमेल की रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका-निक की बेटी ने डिलीवरी डेट से 12 हफ्ते पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया अस्पताल में जन्म लिया। जब तक न्यूबॉर्न बेबी हेल्दी नहीं हो जाती तब तक उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही कपल उसे घर ले जा सकेंगे। कहा जा रहा कि कपल के बच्चे की डिलीवरी डेट अप्रैल में थी। और इसी के चलते प्रियंका ने अपने सभी वर्क कमिटमेंट को पूरा कर लिया था। वे बच्चा होने के बाद मदरहुड एन्जॉय करना चाहती थी। इसलिए प्रियंका ने अपने सारे शेड्यूल को आगे खिसका दिया है। फरहान और रितेश ने फिल्म में प्रियंका की जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  

Latest Videos


अभी तक नहीं किया खुलासा
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि उनकी बेटी है या बेटा। प्रियंका की कजिन बहन मीरा चोपड़ा ने बताया है कि कपल एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बेटी का जन्म 15 जनवरी को हुआ था। बता दें कि प्रियंका और निक ने अपनी पोस्ट में लिखा था- हमें ये पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए एक बच्चे का स्वागत किया है। हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं। हमें अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना है। बहुत-बहुत धन्यवाद। 

 

ये भी पढ़ें
गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts