Pushpa के अल्लू अर्जुन को रियल लाइफ में कानून तोड़ना पड़ गया भारी, भरना पड़ा इतने रुपए जुर्माना

Published : Apr 06, 2022, 12:38 PM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 12:41 PM IST
Pushpa के अल्लू अर्जुन को रियल लाइफ में कानून तोड़ना पड़ गया भारी, भरना पड़ा इतने रुपए जुर्माना

सार

फिल्म पुष्पा में नियम-कायदे तोड़ने वाले अल्लू अर्जुन को रियल लाइफ में ऐसा करना भारी पड़ गया है। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने अल्लू अर्जुन को नियम तोड़ने के जुर्म में उनसे जुर्माना वसूल किया है। 

मुंबई। फिल्म पुष्पा (Pushpa The Rise) के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को रियल लाइफ में कानून तोड़ना महंगा पड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने हाल ही में हैदराबाद में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख दिया, जिसके चलते पुलिस ने उन पर जुर्माना ठोक दिया है। दरअसल, अल्लू अर्जुन काले शीशे वाली लग्जरी लैंडरोवर कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हैदराबाद पुलिस ने उन्हें बिजी सेंटर के पास रोक लिया। पुलित ने उनकी कार में काले शीशे वाली फिल्म लगी होने पर आपत्ति जताई और चालान काट दिया। 

हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 700 रुपए का चालान काट दिया। पुष्पा के एक्टर को बिना किसी बहसबाजी के चालान भरना पड़ा। बता दें कि भारत में काली फिल्म चढ़ी कारों पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कई सेलेब्रिटी अपनी कारों पर इस तरह की फिल्म लगाकर चलते हैं। इससे पहले भी पुलिस ने कई सेलेब्स का चालान काटा है, जिनमें तेलुगु डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास, कल्याण राम, जूनियर एनटीआर और मंचू मनोज शामिल हैं। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने इन सेलेब्स को रोक कर चालान काटा था। 

ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने खड़ी थी एक बड़ी अड़चन

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड करीब 365 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पुष्पा ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि पुष्पा की कामयाबी को देखते हुए अब एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के मेकर्स को करोड़ों की डील ऑफर की है। इस डील के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म के मेकर्स को हर भाषा के थियेट्रिकल राइट्स के लिए 400 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं। बता दें कि पुष्पा (Pushpa The Rise) के डायरेक्टर सुकुमार हैं। 

चंदन तस्करी पर बेस्ड है पुष्पा की कहानी :
पुष्पा (Pushpa The Rise) की कहानी की बात करें तो यह मूवी चंदन के अवैध कारोबार पर बेस्ड है, जिसमें पुष्पा राज यानी अल्लू अर्जुन मजदूरी करते हुए इस धंधे में उतर जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन की चंदन तस्करों से लड़ाई होती है। चंदन तस्करी के इस गोरख धंधे में माफिया के अलावा पुलिस और पालिटिशियन की मिलीभगत को भी बताया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने पुष्पा की लव इंटरेस्ट का रोल निभाया है। 

ये भी पढ़ें
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां

RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

ये है TV की अनुपमा के रियल पति, 9 साल पहले की थी शादी, बेटे को जन्म देने से पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई