Raju Srivastava Funeral: पंचतत्व में विलीन कॉमेडियन, पति को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोई पत्नी शिखा

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का गुरुवार को दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अपने चहेते कॉमेडियन को अंतिम विदाई देने हर शख्स की आंखें नम थी। इस मौके पर राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव का बुरा हाल था। पति को अंतिम विदाई देते वक्त वे फूट-फूटकर रोई।

Rakhee Jhawar | Published : Sep 22, 2022 6:38 AM IST / Updated: Sep 22 2022, 02:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने बुधवार को 58 की उम्र में अंतिम सांस ली। 43 दिनों से दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर चल रहे राजू आखिरकार जिंदगी से जंग हार गए। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर किया गया। इस मौके पर राजू के परिवारवाले, रिश्तेदार, जिगरी दोस्त सहित बड़ी संख्या में मौजूद फैन्स की आंखें नम दिखी। वहीं, पति को अंतिम विदाई देते पत्नी शिखा श्रीवास्तव फूट-फूटकर रोई। राजू के दोनों बच्चे पापा को विदा होते देख खूब रोए। दोनों को संभाल पाना रिश्तोदारों के मुश्किल हो गया था। बता दें कि राजू को 10 अगस्त को दिल्ली की एक होटल में दिल का दौरा पड़ा था, जब वे ट्रेड मील पर तल रहे थे। वे वर्कआउट करते हुए अचानक गिर गए थे और तभी से एम्स में भर्ती थी।

 

Latest Videos


भाई के घर से निकली अंतिम यात्रा
रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा दशरथपुरी स्थित उनके भाई के घर से निकली थी। सफेद रंग के फूलों से सजी एंबुलेंस में उनका पार्थिव शरीर रखकर शमशान घाट ले जाया गया। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़कों पर चलने की जगह तक नहीं थी। इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहीं, बड़ी संख्या में मीडिया पर्सनन्स भी इस मौके पर मौजूद थे। जैसे ही राजू का पार्थिव देह शमशान घाट पहुंचा, वहां मौजूद कॉमेडियन के चाहने वालों ने राजू श्रीवास्तव अमर रहे.. के नारे लगाए। 

 


भाई को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सका भाई काजू
आपको बता दें कि जहां अपने चहेते कॉमेडियन को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में फैन्स और सेलेब्स पहुंचे वहीं, राजू श्रीवास्तव का भाई काजू श्रीवास्तव इस मौके पर मौजूद नहीं हो सके। दरअसल, काजू अभी कानपुर में है और बीमार हैं वहीं, उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है। बता दें कि काजू भी कुछ दिनों के लिए एम्स में इलाज कराने के लिए भर्ती हुए थे और बाद में वह कानपुर रवाना हो गए थे। खबरों की मानें तो काजू के कानपुर वाले घर के बाहर भी बड़ी संख्या में फैन्स शोक व्यक्त करने पहुंचे। कुछ ने काजू से मिलकर संवेदनाएं भी व्यक्त की। 

 


- राजू श्रीवास्तव के जिगरी दोस्त एहसान कुरैशी और सुनील पाल भी शमशान घाट पहुंचे हैं। दोनों की ही आंखे नम नजर आई। इस दौरान मीडिया से बात करते वक्त सुनील रोने लगे तो एहसान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। सुनील ने कहा- राजू भाई हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। वो हमारे टीचर थे। इस मौके पर डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी नजर आए।

 

ये भी पढ़ें
इस शो ने पलटकर रख दी थी राजू श्रीवास्तव की किस्मत, रातोंरात ऐसे बने थे 'गजोधर भैय्या' कॉमेडी किंग

तंगहाली में ऑटो चलाया, 50 रुपए के लिए पार्टी में लोगों को हंसाया, कुछ ऐसा रहा राजू श्रीवास्तव का स्ट्रगल

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात

राजू श्रीवास्तव का यह ख्वाब अधूरा ही रह गया, हार्ट अटैक से पहले कर रहे थे इसे पूरा करने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.