
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन, अभिनेता और पॉलिटिशियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) की हालत स्थिर बनी हुई है। श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में यह बात कही है। उनका कहना है कि उनके पिता की हालत में न कोई सुधार हुआ है और न ही यह बिगड़ी है। वे अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टर्स अपनी ओर से उन्हें बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट दे रहे हैं।
प्रार्थना कर रहे हैं कि पापा जल्दी ठीक हो जाएं: अंतरा
अंतरा श्रीवास्तव ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में कहा, "उनकी कंडीशन ना सुधरी है और ना ही बिगड़ी है। पूरी मेडिकल टीम बेहतर प्रयास कर रही है। हम प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। मेरी मां उनके साथ आईसीयू के अंदर है।"
राजू श्रीवास्तव को नहीं थी दिल संबंधी कोई बीमारी
अंतरा ने आगे कहा, "पापा काम के सिलसिले में नियमित रूप से दिल्ली और देशभर की अलग-अलग जगहों पर जाते रहते हैं। वे हर दिन जिम में एक्सरसाइज करते हैं और कभी भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ते। वे पूरी तरह ठीक थे और उन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं थी। इसलिए उनके साथ जो हुआ, वह चौंकाने वाला है।"
बुधवार को ट्रेडमिल में चलते वक्त आया राजू को हार्ट अटैक
राजू श्रीवास्तव को बुधवार को नई दिल्ली में जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। वे ट्रेडमिल पर चल रहे थे, उसी दौरान उनके सीने में तेज़ दर्द हुआ और वे गिर गए। जिम ट्रेनर उन्हें लेकर एम्स पहुंचे, जहां उनकी जांच की गई। डॉक्टर्स के मुताबिक़, श्रीवास्तव के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज है। बुधवार को उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई। लेकिन तब से अब तक उन्हें होश नहीं आया है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से फोन पर बात कर हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया से बात कर राजू के इलाज में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए और शिखा श्रीवास्तव से बात कर उन्हें ढाढस बंधाया और हर संभव मदद का दिलासा दिया।
और पढ़ें...
मोनालिसा ने शॉर्ट टॉप में समंदर किनारे दिए ऐसे पोज कि लोग बोल उठे- पोर्न स्टार लग रही हो
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि क्रिकेटर को बोलना पड़ा- मेरा पीछा छोड़ दे बहन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।