राजू श्रीवास्तव की ताजा हेल्थ अपडेट: ब्लड प्रेशर कंट्रोल में, लेकिन डॉक्टर्स की इस बात ने बढ़ाई पत्नी की चिंता

Published : Aug 21, 2022, 09:53 AM ISTUpdated : Aug 21, 2022, 02:22 PM IST
राजू श्रीवास्तव की ताजा हेल्थ अपडेट: ब्लड प्रेशर कंट्रोल में, लेकिन डॉक्टर्स की इस बात ने बढ़ाई पत्नी की चिंता

सार

राजू श्रीवास्तव 12 दिन से दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं। परिवार के मुताबिक़, सबसे बेहतर डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। दवाओं के साथ-साथ दुआओं का असर काम कर रहा है और राजू की स्थिति में सुधार हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 12 दिन से दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत अब पहले से बेहतर है, लेकिन एक बात ने उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव की चिंता  बढ़ाई हुई है। रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स के हवाले से लिखा गया है कि राजू का ब्लड प्रेशर अब कंट्रोल में है। लेकिन डॉक्टर्स ने शिखा को अस्पताल के आईसीयू में जाने से मना किया है, जिसकी वजह से वे कुछ हद तक चिंता में हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ऐसा कोई भी चांस नहीं लेना चाहते, जिससे कि राजू को थोड़ा सा बभी संक्रमण हो।

दिमाग तक पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

इसी रिपोर्ट में लिखा है कि राजू की सेहत बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण उनके दिमाग तक ऑक्सीजन का सही से ना पहुंचना है। इसलिए डॉक्टर्स दिमाग तक ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं। 10 अगस्त से लगातार राजू श्रीवास्तव दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती हैं और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनके फैमिली मेंबर्स, दोस्त और प्रशंसक लगातार उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। शुक्रवार को मीडिया में ऐसी अफवाह उड़ गई थी कि डॉक्टर्स ने राजू को ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। हालांकि, राजू की पत्नी ने देर शाम एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए बयान में इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया था और कहा था कि राजू की हालत बेहतर हो रही है और वे जल्दी ही ठीक होकर लोगों के मनोरंजन के लिए वापस लौटेंगे। बाद में राजू के मैनेजर राजेश शर्मा और दोस्त अशोक मिश्रा ने बताया तरह कि राजू के बारे में उड़ी अफवाहों ने किस कदर उनकी पत्नी और बच्चों का मनोबल तोड़ दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

दोस्तों ने ये अपडेट दी

राजू श्रीवास्तव के दोस्त शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत पर अपडेट देते हुए लिखा है, "राजू श्रीवास्तव के परिवार के सदस्यों के मुताबिक़ उनकी आज की अपडेट। उनके शरीर के अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी भी वे बेहोशी की हालत में हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। महादेव की कृपा। हर हर महादेव।"

राजू के एक अन्य दोस्त और कानपुर के कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने एक बातचीत में भी बताया कि परिवार के मुताबिक़, उनकी हालत में अब पहले से काफी ज्यादा सुधार है। 

अफवाहों पर भड़के राजू के भाई दीपू

शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू ने एक वीडियो शेयर कर कॉमेडियन के लिए दुआ कर रहे प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजू अभी अस्पताल में ही हैं, लेकिन फैन्स की दुआएं और आशीर्वाद काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक़, अस्पताल में राजू को  सबसे बेहतर हेल्थ फैसिलिटी मिल रही है और सबसे बेहतर डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। दीपू ने इस दौरान राजू के बारे में अफवाहें फैलाने वालों को फटकार भी लगाई थी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि कुछ बेशर्म लोग दो-तीन दिन से लगातार सोशल मीडिया पर ऊट-पटांग पोस्ट डाल रहे हैं, जिससे उनका मन विचलित हो गया है।

एंजियोप्लास्टी के बाद से नहीं आया होश

ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आने के बाद राजू को 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि उनके दिल के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज है। तुरंत एंजियोप्लास्टी की और ब्लॉकेज हटाया गया। लेकिन उसके बाद से राजू को होश नहीं आया है। बीच ऐसी खबर आई थी कि राजू के दिमाग में संक्रमण हो गया था, जिसे डॉक्टर्स ने कंट्रोल कर लिया है और उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव के निधन की ख़बरें देख फूट-फूटकर रोईं पत्नी, बच्चों ने फफकते हुए कही यह बात

46 साल के रणदीप हुड्डा की प्रॉपर्टी जान रह जाएंगे हैरान, दो शहरों में घर और लग्जरी कारों के मालिक

कृष्ण के गेटअप में नजर आ रहा यह बच्चा आज है साउथ का बड़ा सुपरस्टार,लेता है शाहरुख़-आमिर से भी ज्यादा फीस

SEX सीन से पहले शाहरुख़ ने गुजारी एक्ट्रेस संग रात! जब इस खबर पर SRK ने दी थी पत्रकार को नपुंसक बनाने की धमकी

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!