- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कृष्ण के गेटअप में नजर आ रहा यह बच्चा आज है साउथ का बड़ा सुपरस्टार,लेता है शाहरुख़-आमिर से भी ज्यादा फीस
कृष्ण के गेटअप में नजर आ रहा यह बच्चा आज है साउथ का बड़ा सुपरस्टार,लेता है शाहरुख़-आमिर से भी ज्यादा फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विजय की बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे कान्हा के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। उनकी इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को देखकर लोग काफी एक्साइटेड लग रहे हैं और कई लोग तो उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं। बचपन में कृष्ण का गेटअप करने वाले विजय आज भारत के सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं। पढ़िए हर फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं विजय और कैसे शाहरुख़ और आमिर खान पर भी पड़ते हैं भारी...

विजय प्रभास और रजनीकांत के बाद साउथ के तीसरे सबसे महंगे एक्टर हैं, जबकि अगर बॉलीवुड एक्टर्स से तुलना करें तो वे शाहरुख़ खान और आमिर खान से भी ज्यादा फीस लेते हैं। बॉलीवुड में भी सिर्फ अक्षय कुमार और सलमान खान ही ऐसे एक्टर्स हैं, जो फीस के मामले में विजय से आगे नज़र आते हैं। यानी कि पैन इंडिया में वे पांचवें नंबर के सबसे महंगे एक्टर हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के सबसे महंगे एक्टर प्रभास हैं, जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्प्रिट' के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिन्होंने अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' के लिए लगभग 135 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
तीसरे सबसे महंगे एक्टर सलमान खान बताए जाते हैं, जिनकी 'कभी ईद कभी दिवाली' की फीस 125 करोड़ रुपए और चौथे नंबर पर रजनीकांत हैं, जिन्होंने अपनी पिछली कुछ फिल्मों के लिए 118 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। विजय इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'बीस्ट' के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए लिए हैं।
शाहरुख़ इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर हैं, जिनकी 'पठान' के लिए फीस लगभग 100 करोड़ रुपए हैं। अल्लू अर्जुन और महेश बाबू भी सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल हैं, जो क्रमशः 100 करोड़ और 70 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। आमिर खान प्रति फिल्म के लिए लगभग 50-60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
बात विजय के बारे में करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वरिसू' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर वामशी पैदीपल्ली हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है।
इस फिल्म की शूटिंग के बाद विजय लोकेश कनागराज के निर्देशन में बनने वाली अपनी अगली फिल्म 'थलापति 67' में व्यस्त हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विजय एक गैंगस्टर का रोल निभाएंगे। 'मास्टर' के बाद 'थलापति 67' लोकेश कनागराज और विजय की साथ में दूसरी फिल्म होगी।
और पढ़ें...
राजू श्रीवास्तव की बेटी शादी लायक, बेटा भी छोटा, पत्नी ने हाथ जोड़कर लोगों से की यह अपील
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।