FAKE NEWS से परेशान राजू श्रीवास्तव का परिवार, साइबर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

राजू श्रीवास्तव जब से अस्पताल में भर्ती हुए हैं, तब से हर दिन कोई ना कोई अफवाह सोशल मीडिया पर आ रही है। कुछ दिनों पहले कुछ न्यूज वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स ने उनके निधन की झूठी खबर तक उड़ा दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)  17 दिन से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। लगातार वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स सतत रूप से उन्हें ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है। लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है। इस बीच परिवार राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उड़ रहीं अफवाहों से परेशान है और उन्होंने ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

42 पेजों को ब्लॉक किया गया

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कुछ लोग अपने फायदे के लिए राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं। कथिततौर पर इसी को ध्यान में रखते हुए राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। दीपू ने शिकायत में कहा है कि फर्जी ख़बरों के कारण उनका परिवार बुरी तरह आहत हो रहा है। इसलिए उन्होंने साइबर सेल में जाने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि दीपू की शिकायत के बाद साइबर सेल ने राजू की सेहत को लेकर फेक न्यूज फैला रहे 42 सोशल मीडिया पेजों को ब्लॉक कर दिया है।

झूठी हैं होश में आने की ख़बरें

पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है और उनका वेंटिलेटर भी लगभग आधे घंटे के लिए हटाया गया। कहा यहां तक जा रहा था कि जब राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने उनके पास जाकर कहा कि उठो, घर चलो तो उन्होंने कुछ सेकेंड्स के लिए आंखें खोली थीं। हालांकि, राजू के परिवार वालों ने इन ख़बरों को महज अफवाह बताया है। राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी कर कॉमेडियन के फैन्स से गुजारिश की थी कि वे सिर्फ परिवार और दिल्ली एम्स के बयानों को ही आधिकारिक मानें। उन्होंने कहा कि उनके पिता वेंटिलेटर पर ही हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

भतीजे ने दीया सेहत को लेकर अपडेट

इधर राजू के भतीजे कुशाल ने ताजा हेल्थ अपडेट देते हुए एक बातचीत में कहा कि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स वेंटिलेटर हटाना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल उनकी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं हैं। वे चाहते हैं कि राजू की सेहत थोड़ी और बेहतर हो जाए। कुशाल ने यह भी कहा कि राजू ने बीच में एक-दो बार आंखें खोली हैं। उनके हाथ में भी मूवमेंट हुआ था। लेकिन परिवार चाहता है कि वे जल्दी पूरी तरह ठीक होकर घर लौटें।

10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पेर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था। जिम ट्रेनर्स ने उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था। तत्काल राजू की एंजियोग्राफी की गई, जिससे उनके दिल के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज होने की बात सामने आई। डॉक्टर्स ने तुरंत ही एंजियोप्लास्टी की। लेकिन तब से लेकर अब तक उनके परिवार वाले उनके पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़ें...

सोनाली फोगाट से पहले 'Bgg Boss' के इन 6 कंटेस्टेंट्स की हुई मौत, किसी ने 24, किसी ने 30 की उम्र में तोड़ा दम

'इंडियन आइडल' फेम पवनदीप राजन बने म्यूजिक कम्पोजर, पहली बार इस फिल्म के गाने के लिए बनाई धुन

पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग किया जमकर डांस, वायरल VIDEO देख लोग बोले- नशा कर-कर के पगला गए हैं

1250 करोड़ कमाने वाली 'KGF Chapter 2' के कासिम चाचा के पास नहीं इलाज के पैसे, लगाई मदद की गुहार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'