रितेश से अलग होने पर भावुक हुईं Rakhi Sawant, बोलीं- मैं उसका इंतजार करूंगी, शादी कोई मजाक नहीं

Published : Feb 14, 2022, 10:31 PM IST
रितेश से अलग होने पर भावुक हुईं Rakhi Sawant, बोलीं- मैं उसका इंतजार करूंगी, शादी कोई मजाक नहीं

सार

राखी सावंत रितेश से अलग होने के बाद भावुक नजर आईं। अदाकारा ने बताया कि वो रितेश से बहुत प्यार करती हैं। मैंने उससे सच्चा प्यार किया है। अगर वह वापस आना चाहता है तो मैं उसके लिए करीब एक साल इंतजार करूंगी। 

मुंबई. वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के दिन जहां दिल जुड़ते हैं, वहीं राखी सावंत (Rakhi sawant) का दिल टूट गया। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी से उनके पति रितेश अलग हो गए हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इसकी जानकारी शेयर की। इसके बाद वो भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि शादी कोई मजाक नहीं हैं। मैं उसका इंतजार करूंगी। अगर वो आना चाहेगा तो मैं सबकुछ भूलकर उसे अपना लूंगी।

राखी सावंत ईटाइम्स से बातचीत में बेहद इमोशनल हो गईं। अदाकारा ने बताया कि वो रितेश से बहुत प्यार करती हैं। मैंने उससे सच्चा प्यार किया है। अगर वह वापस आना चाहता है तो मैं उसके लिए करीब एक साल इंतजार करूंगी। उन्होंने कहा कि उसके जाने के बाद से मैं उदास महसूस कर रही हूं और लगातार खा रही हूं।

रितेश ने बैग पैक किया और मुझे छोड़कर चला गया

राखी सावंत ने बताया कि मुंबई में एक घर में हम साथ रह रहे थे। 12 फरवरी को हम पूरे दिन साथ थे। 13 फरवरी को वो उठा और बैग पैक करने लगा और कहा कि वो मुझसे अलग होना चाहता है। क्योंकि उसके कानूनी मुद्दे बहुत ज्यादा हो गए हैं।  उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था जिस वजह से वह कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। रविवार सुबह उसने किससे बात की ये मैं नहीं जानती। लेकिन वो बैग पैक करके चला गया।

राखी ने बताया कि वो उसका इंतजार करेंगी

अदाकारा ने आगे बताया कि उसने बिजनेस में अपना पैसा भी गंवा दिया क्योंकि बिग बॉस के घर में प्रवेश करने के लिए उसे बहुत सारी जांच से गुजरना पड़ा। बिग बॉस के घर आने पर मुझे पता चला कि उसकी पत्नी हैं और बच्चा भी है। मेरा दिल टूट गया। अब उसने मुझे छोड़ दिया है और सबकुछ खत्म हो गया है। राखी को उम्मीद है कि रितेश उसके पास लौटेंगा। उन्होंने कहा कि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। उसके लिए सबकुछ भूल जाऊंगी। अगर उसने तलाक दे दिया और मेरे साथ वापस आना चाहता है तो उसे पता होना चाहिए कि मैं उसका इंतजार कर रही हूं । लेकिन अगर वह अपनी पहली पत्नी और बच्चे के साथ रहना चाहता है तो भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।

बता दें कि रितेश जब बिग बॉस के घर में आए थे, तो उस दौरान एक बिहार की महिला सामने आई थी और बोलीं थी कि वो रितेश की पहली पत्नी है। उसने घरेलू हिंसा का आरोप भी लगया था।

और पढ़ें:

SHIVANGI JOSHI ने रेड लहंगा पहन VALENTINE'S DAY पर चुराया फैंस का दिल, तस्वीरें देख ठहर जाएंगी आपकी नजर

AJAY DEVGN की पहली वेब सीरीज RUDRA का ट्रेलर लॉन्च, एशा देओल पर भारी पड़ी राशि खन्ना

रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद Sushmita Sen ने ऐसे मनाया Valentine's Day, तस्वीर देख फैंस ने लुटाया खूब प्यार

Valentine's Day पर रोमांटिक हुई Monalisa, शॉर्ट ड्रेस में पति संग इश्क में डूबी आईं नजर, देखें Video

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई