देश की जनता-मीडिया और रितेश I Love You, मेरा हार्ट तुम्हारे लिए धड़कता है...इतना कह फूटकर रोईं Rakhi Sawant

Published : Feb 16, 2022, 08:00 PM IST
देश की जनता-मीडिया और रितेश I Love You, मेरा हार्ट तुम्हारे लिए धड़कता है...इतना कह फूटकर रोईं Rakhi Sawant

सार

राखी सावंत का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वो मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं। इस वीडियो में राखी कहती हैं- 'मैं कमजोर नहीं हूं। आई लव यू देश की जनता, आई लव यू मीडिया एंड आई लव यू रितेश फॉरएवर, मेरा हार्ट तुम्हारे लिए धड़कता है।

मुंबई। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में कहा था कि वो अपने पति रितेश से अलग हो चुकी हैं। राखी ने वेलेंटाइन डे पर ऐलान करते हुए कहा था कि मैंने रितेश से अलग होने का फैसला ले लिया है। बिग बॉस (Bigg Boss) शो के बाद काफी चीजें हैं जो बिल्कुल अलग थीं। अब राखी सावंत का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वो मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं। इस वीडियो में राखी कहती हैं- 'मैं कमजोर नहीं हूं। आई लव यू देश की जनता, आई लव यू मीडिया एंड आई लव यू रितेश फॉरएवर, मेरा हार्ट तुम्हारे लिए धड़कता है। आई एम सॉरी, ये मेरी गलती थी।

दूसरे वीडियो में एक बिल्ली राखी सावंत (Rakhi Sawant) का रास्ता काट देती है। ये देखकर राखी सावंत डर जाती हैं और कहती हैं- बिल्ली ने मेरा रास्ता क्यों काटा? अब क्या होनेवाला है मेरे साथ। इस पर वहां मौजूद पैपराजी ने कहा- कुछ अच्छा ही होनेवाला है। मानने के ऊपर है। बता दें कि राखी सावंत के सो कॉल्ड पति रितेश पहली बार 'बिग बॉस 15' में ही दिखे। हमेशा अपने पति को सस्पेंस में रखने वाली राखी सावंत ने आखिरकार पति रितेश को दुनिया से रूबरू करवाया। लेकिन शो खत्म होते ही राखी ने ऐलान कर दिया कि वह रितेश से अलग हो रही हैं। 

बिग बॉस के बाद राखी ने रितेश पर लगाए ये इल्जाम : 
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद रितेश पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझे पहले पता होता कि बिग बॉस के बाद रितेश मुझे छोड़ने वाले हैं तो मैं उन्हें लेकर कभी नहीं जाती और अपने ऊपर दाग लेकर नहीं आती। रितेश मुझे छोड़कर चले गए हैं क्योंकि उनकी अपनी वाइफ के साथ कुछ टकराव हो गया है। उनके बच्चे हैं। उनकी वाइफ कोर्ट में चली गई हैं। रितेश ने मुझ पर आरोप लगाया कि तुमने बिग बॉस में ले जाकर मेरा यूज किया। खैर, मैं आशा करती हूं कि रितेश अपनी लाइफ में अच्छा काम करें और मैं भी अपने काम पर फोकस कर सकूं।

रितेश ने बताई थी हकीकत : 
सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 में शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स राखी सावंत के पति को घर के अंदर लेकर आए थे। इस दौरान सलमान ने भी सवाल उठाया था कि रितेश वाकई राखी के पति या नहीं। इतना ही नहीं रितेश ने बातों ही बातों में इशारा किया था कि वे दोबारा शादी करना चाहते हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि राखी के साथ उन्होंने कोई औपचारिक शादी या कोर्ट मैरिज नहीं की थी। रितेश ने आश्वासन दिया कि तलाक मिलने के बाद वो राखी से शादी करेंगे। 

ये भी पढ़ें : 
इस वजह से 17 फरवरी को होगा Bappi Lahiri का अंतिम संस्कार, मां Tanuja का हाथ थाम श्रद्धांजलि देने पहुंची Kajol

जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात

Bappi Lahiri Death:ऐसे आया था डिस्को का आइडिया, बदलकर रख दी थी पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, छा गए थे हर तरफ

आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

यादों में Bappi Lahir: जब शो में कंटेस्टेंट को खुश होकर दे डाली सोने की चेन, ऐसे ही नहीं कहा जाता था गोल्ड मैन

Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई