
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शादियों का दौर शुरू होने वाला है। हाल ही में खबर आई थी कि कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी करने वाले हैं, अब एक और कपल की शादी से जुड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी सात फेरे लेने की तैयारी हैं। बताया जा रहा है कि रकुल अपने ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की दुल्हनियां बनने जा रही है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे के प्यार में पालग है और अपनी रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं। कपल से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि शादी 2023 में होगा और ये पक्का है। आखिर दोनों को एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार है और दोनों शादी में विश्वास रखते है हैं। बता दें कि दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में है। कपल को कई इवेंट्स में साथ में पोज देते भी देखा जा चुका है।
रकुल-जैकी की शादी की तैयारियां
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी 2023 में होगी लेकिन अभी डेट और महीना तय नहीं हुआ। हालांकि, दोनों के परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि जैकी के पिता प्रोड्यूसर वासु भगनानी एक लैविश मैन हैं और अपनी ग्रैंड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कहा जा रहा है कि वे अपने बेटे की शादी को भी ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट करेंगे। वहीं, रकुल के भाई अमन ने भी बहन की शादी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा- रकुल ने जैकी भगनानी के कई प्रोजेक्ट में काम किया है। शादी कार्ड पर है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं है। जब वो शादी करने का फैसला करेगी तो खुद इसकी घोषणा करेगी। शादी किसी भी रिश्ते की चरम सीमा होती है। जैकी इंडियन सिनेमा के शीर्ष निर्माताओं में से एक हैं और उनके बहुत सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं। दोनों ही अपने-अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी हैं, देखते है कब क्या होगा।
थैंक गॉड में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह
आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने साउथ के साथ के ही कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड है। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन लीड रोल में है। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म कटपुतली में रकुल नजर आई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड नहीं साउथ BOX OFFICE पर चमकी पूजा हेगड़े, दी इतनी HIT, 3 की कमाई में बन जाए 8 KGF 2
75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड
8 PHOTOS: आमिर खान ने छुपाया मुंह, सलमान की हीरोइन ने दिखाया जमकर स्वैग
ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा
सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।