Dhanush Aishwarya की शादी टूटने पर Ram Gopal Varma का विवादित बयान, बोले- तलाक का उत्सव मनाना चाहिए

रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) और बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) की शादी टूट चुकी है। करीब 18 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने अलग होने की खबर शेयर की। धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की खबर के बाद से ही उनके फैंस बेहद दुखी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 8:48 AM IST / Updated: Jan 18 2022, 02:20 PM IST

मुंबई। रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) और बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) की शादी टूट चुकी है। करीब 18 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने अलग होने की खबर शेयर की। धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की खबर के बाद से ही उनके फैंस बेहद दुखी हैं। हालांकि, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने धनुष की शादी टूटने पर विवादित कमेंट किया है। राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए शादी को समाज में पूर्वजों द्वारा थोपी गई एक बुरी परंपरा बताया है।

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने एक के बाद एक 3 ट्वीट्स किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- सिर्फ तलाक का उत्सव संगीत के साथ मनाया जाना चाह‍िए, क्योंक‍ि आप एक बंधन से मुक्त हो जाते हैं। एक-दूसरे के खतरनाक गुणों को जांचने की प्रॉसेस में शादी चुपचाप करनी चाह‍िए। इसके बाद रामू ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- शादी सबसे बुरी परंपरा है और इसे हमारे पूर्वजों ने दुख और सुख के निरंतर चक्र को बढ़ावा देने के लिए जबरन थोप दिया है। इससे पहले एक ट्वीट में रामू ने लिखा- एक शादी में प्यार उन दिनों की तुलना में कम दिनों तक रहता है, जब वे इसे मनाते हैं और जो  3 से 5 दिन का होता है। 

Latest Videos

बता दें कि राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने ट्वीट्स में कहीं भी धनुष और ऐश्वर्या का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा कहीं न कहीं इसी ओर है। हालांकि, रामू के ट्वीट पर लोग भड़क गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- आपका मतलब है कि हर तीसरे-पांचवे दिन लोगों को नया प्यार ढूंढना चाह‍िए, लेकिन ये अमेजन पर नहीं मिलता सर। एक और शख्स ने कहा- शादी दो दिलों के बीच का गहरा रिश्ता है। आजकल लोग बड़ी आसानी से शादीशुदा जिंदगी को तोड़ देते हैं बिना किसी सही वजह के। एक और शख्स ने लिखा-वर्मा जी, आपको तो पश्च‍िम देशों में जन्म लेना चाह‍िए, जहां गे, लेस्ब‍ियन और ट्रांस सेक्सुअल कल्चर है। शादी और फैमिली स्ट्रक्चर, समाज को सही दिशा में ले जाती है, वरना इंसान और जानवरों में फर्क ही क्या रह जाएगा। 

कुंभ मेले पर भी भड़के थे रामू :
पिछले साल अप्रैल, 2021 में मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कुंभ आयोजन को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। रामू ने ट्विटर पर कुंभ स्नान को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था- जो आप देख रहे हैं वो कुंभ मेला नहीं  बल्कि कोरोना एटम बम है। मैं हैरान हूं कि इस वाइरल एक्सप्लोजन का दोषी आखिर कौन होगा? 

कौन हैं रामगोपाल वर्मा : 
7 अप्रैल, 1962 को आंध्र प्रदेश में पैदा हुए रामू को उनकी फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से जाना जाता है। खासकर रामगोपाल वर्मा का एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से अफेयर काफी सालों तक चर्चा में रहा। 1995 में फिल्म 'रंगीला' में काम करने के दौरान ही रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं रामू, उर्मिला के इतने दीवाने थे कि वे अपनी हर फिल्म में बतौर हीरोइन उन्हें ही लेते थे।

ये भी पढ़ें :
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल

Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह

Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन