फेरों से पहले इस शख्स ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया खास तोहफा, इशारों-इशारों में लगा दी शादी पर मुहर

Published : Apr 13, 2022, 12:00 PM IST
फेरों से पहले इस शख्स ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया खास तोहफा, इशारों-इशारों में लगा दी शादी पर मुहर

सार

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की बात चाहे लाख छुपाए लेकिन इस शख्स ने इशारों-इशारों में कपल की वेडिंग की बात कह ही दी। इतना ही दोनों को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई भी दी।

मुंबई. ये तो सभी जानते है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंधने वाले है, लेकिन अभी तक घरवालों ने इस बात को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है। लेकिन एक शख्स है जिसने इशारों-इशारों में दोनों की शादी पर पक्की मुहर लगा दी है। और ये शख्स है करन जौहर (Karan Johar)। दरअसल करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया तेरा इश्क है पिया.. रिलीज किया है। इस गाने में दोनों कापी रोमांटिक नजर आ रहे हैं साथ ही कपल के बीच केमिस्ट्री भी देखने लायक है। सामने आए गाने में आलिया पीले रंग के कपड़े और खुले बालों में बेहद खुबसूरत नजर आ रही है। इस गाने को शेयर करते हुए करन ने कैप्शन लिखा है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। 


रणबीर-आलिया को नई शुरुआत के लिए दी बधाई
करन जौहर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना रिलीज करते हुए लिखा- प्यार का प्रकाश है और मुझे पता है कि आपने अपने प्यार से एक-दूसरे और हमारे जीवन में कितनी रोशनी बिखेगी है। नई शुरुआत के लिए बधाई। #RanbirKapoor @aliaabhatt #brahmastra. करन की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। कईयों ने दिलवाला इमोजी के जरिए कमेंट किया है। वहीं, कईयों ने दोनों को बधाई भी दी। खबरों की मानें तो आलिया-रणबीर की शादी के फंक्शन आज यानी 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। कुछ देर पहले ही रणबीर के घर कारों और बस में बैठकर गेस्ट पहुंचे है। इनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 


17 अप्रैल को लेंग फेरे
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो रणबीर-आलिया 17 अप्रैल को शादी करेंगे। कपल की शादी के लिए आरके स्टूडियो, कृष्णा राज हाउस और वास्तु अपार्टमेंट को रोशनी और फूलों से सजाया गया है। प्री-वेडिंग फंक्शन्स जहां आरके स्टूडियो में होंगे वहीं, शादी वास्तु अपार्टमेंट में होगी। शादी से पहले गणेश पूजा और अन्य रस्मों को निभाया जाएगा। वहीं, 14 अप्रैल को एक स्पेशल पूजा का आयोजन भी आरके हाउस में किया जाएगा। ये पूजा ऋषि कपूर की याद में की जाएगी। बता दें कि रणबीर के पापा ऋषि का निधन 2020 में कैंसर की वजह से हो गया था। आपको बता दें कि भाई की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से बहन रिद्धिमा सहानी बीती रात मुंबई पहुंची। 

 

ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की डेट, कहां होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन, कौन-कौन गेस्ट होगा शामिल, जानें सबकुछ

Alia bhatt का विवादों से है पुराना नाता, पिता को खराब बताने पर अदाकारा हो चुकी हैं ट्रोल

कपूर खानदान में शामिल हो रही आलिया भट्ट, करीना के परदादा के परिवार की इन बहुओं को कभी देखा है आपने

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल