- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की डेट, कहां होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन, कौन-कौन गेस्ट होगा शामिल, जानें सबकुछ
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की डेट, कहां होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन, कौन-कौन गेस्ट होगा शामिल, जानें सबकुछ
मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों की शादी की तैयारियां परिवारवाले जोरों से कर रहे हैं। राणबीर के साथ आलिया के घर को भी रोशनी और रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। आरके स्टूडियो से लेकर कृष्णा राज बंग्लो और वास्तु अपार्टमेंट भी रोशनी से जगमगा रहे हैं। बीती रात रणबीर की मां नीतू सिंह (Neetu Singh) के घर के बाहर उनकी ननद रीमा जैन (Reema Jain) नजर आई थी। वहीं, दूसरी ओर रणबीर की बड़ी बहन रिद्धिमा सहानी पति और बेटी के साथ भाई की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंच गई है। बता दें कि इस वक्त बी-टाउन में सिर्फ आलिया-रणबीर की शादी की चर्चा चल रही है। हर कोई उनकी शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर जानना चाहता है। तो नीचे पढ़ें आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी से जुड़ी हर डिटेल...

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो आलिया-रणबीर 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएगे। उनकी शादी वास्तु अपार्टमेंट में होगी, जहां इस वक्त सबसे ज्यादा हलचल नजर आ रही है। बता दें कि कपल इसी अपार्टमेंट में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं।
सामने आ रही जानकारी की मानें तो शादी से पहले 14 अप्रैल को एक स्पेशल पूजा का आयोजन किया जाएगा। ये पूजा रणबीर के पापा ऋषि कपूर की याद में होगी। सभी घरवाले मिलकर ऋषि की आत्मा की शांति के पाठ करेंगे और होने वाले दूल्हा-दुल्हन आशीर्वाद लेंगे।
खबरें तो यह भी सामने आ रही है कि आज यानी 13 अप्रैल से शादी की रस्में शुरू हो जाएगी। प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू होने से पहले आलिया-रणबीर की फैमिली गणेश पूजा करेंगी। गणेश पूजा के बाद ही शादी के आगे के प्रोग्राम शुरू होंगे।
आपको बता दें कि मीडिया में इस तरह की भी खबरें चल रही है कि आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी आज यानी बुधवार को शुरू होगी। इस सेरेमनी में दोनों के परिवारवाले शामिल होंगे और होने वाली दुल्हन के हाथ में मेहंदी रचाई जाएगी। इसी तरह 14 -15 अप्रैल को हल्दी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि आलिया-रणबीर की शादी से जुड़े सभी प्री-वेडिंग आरके स्टूडियो में आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 17 अप्रैल को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएगा। ये शादी वास्तु अपार्टमेंट में होगी। शादी के लिए इस अपार्टमेंट को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। शादी में आलिया-रणबीर दोनों ही फैशन डिजाइनर सब्यचाजी के आउटफिट्स कैरी करेंगे। उनकी शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन्स से जुड़े सभी आउटफिट्स वेन्यू पर पहुंचा दिए गए हैं।
बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि दोनों की शादी में करीर 450 मेहमान शामिल होंगे। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो आलिया-रणबीर की शादी में महद 28 गेस्ट ही शामिल होंगे। इनमें दोनों के परिवारवाले और खास दोस्त शामिल है।
आलिया-रणबीर की शादी में तो सिर्फ खास मेहमान शामिल होंगे लेकिन रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स के शामिल होने की जानकारी मीडिया में चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुष्का रंजन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, मसाबा गुप्ता, दीपिका पादुकोण सहित अन्य सेलेब्स को इनवाइट किया गया है।
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पूरी शादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी 200 बाउंसर्स के कंधों पर है। इसके अलावा ड्रोन से हर वक्त निगरानी रखी जाएगी। आपको बता दें कि बीती रात वास्तु अपार्टमेंट के बाहर मुंबई पुलिस देखी गई थी, जो शादी से जुड़ी सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची थी।
आपको बता दें कि कपल की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को सभी फंक्शन्स के दौरान मोबाइल फोन ऑफ रखना होगाष किसी को भी शादी की रस्मों से जुड़ी कोई भी फोटो क्लिक करने की परमिशन नहीं है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद आलिया-रणबीर हनीमून मनाने स्विटजरलैंड जाएंगे। हालांकि, पहले यह भी खबर आई थी कि दोनों ने वर्क कमिटमेंट के चलते हनीमून कैंसिल कर दिया है। हालांकि, ऊपर दी गई शादी की डिलेट के बारे में कपूर या फिर भट्ट फैमिली ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। ये सारी मीडिया में चल रही है।
ये भी पढ़ें
Alia bhatt का विवादों से है पुराना नाता, पिता को खराब बताने पर अदाकारा हो चुकी हैं ट्रोल
कपूर खानदान में शामिल हो रही आलिया भट्ट, करीना के परदादा के परिवार की इन बहुओं को कभी देखा है आपने
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।