रणबीर-आलिया की शादी में मुकेश भट्ट और रणधीर कपूर को नहीं मिला न्योता! जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 'वास्तु'में आज मेहंदी की रस्म निभाई जा रही है। नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर  समेत कई सेलेब्स वहां पहुंच गए हैं। 

मुंबई. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir kapoor-Alia bhatt) की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। हर तरफ इनकी शादी (Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding) को लेकर चर्चा हो रही है। कपल ने अपनी शादी को बेहद ही प्राइवेट रखा है। इसी वजह से अभी तक किस दिन दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे इसे लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है। लेकिन घर की साज सजावट को देखकर इतना तो पता चल गया है कि शादी की बात पक्की है।

आलिया और रणबीर की शादी में मात्र 28 लोगों को न्योता दिया गया है। मतलब दोनों परिवार के यहां से 28 लोग ही इस शादी में शामिल होंगे। ऐसे में कई अपने छूटने वाले हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के चाचा मुकेश भट्ट को शादी का कार्ड नहीं अभी तक मिला है। वहीं ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर को भी आमंत्रण नहीं गया है। 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पहले विशेष फिल्म्स को दोनों हिस्सों में बांट दिया गया था। विशेष फिल्म्स भट्ट परिवार का प्रोडक्शन हाउस है। इसके बंटवारे से आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट नाराज हैं। उसमें वो टेक्निकल एंड क्रिएटिव कंसल्टेंट थे। इतना ही नहीं मुकेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर भी मीडिया में कुछ बयान दिया था। जिसकी वजह से महेश भट्ट अपने भाई से नाराज थे। इन वजहों से महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के रिश्ते ठीक नहीं हैं। आमंत्रण नहीं देने की ये वजह हो सकती है। 

वहीं, रिपोर्ट की मानें तो रणधीर कपूर को भी इस शादी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। वो गोवा में थे। पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं रणबीर के लिए  बहुत खुश हूं। शादी करीब 15 तारीख को है। मैं गोवा में था। अब मैं वापस आ रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि शादी आरके हाउस में हो रही है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में 28 लोग ही शामिल होंगे। ज्यादा लोग लड़के वालों की तरफ से होंगे। आलिया भट्ट की तरफ से उनका परिवार और बेहद ही कम लोग होंगे। आलिया और रणबीर की शादी 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच हो सकती है। 

और पढ़ें:

SARA ALI KHAN की सामने आई बचपन की अनदेखी तस्वीर, फैंस बोले- OMG ये तो बिल्कुल तैमूर जैसी दिख रही हैं

Alia bhatt का विवादों से है पुराना नाता, पिता को खराब बताने पर अदाकारा हो चुकी हैं ट्रोल

रणबीर कपूर अपनी होने वाली दुल्हन को देंगे ये स्पेशल गिफ्ट, नंबर 8 से जुड़ा है कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly में Pravesh Verma ने कह दिया भाई, सीट से खड़े होकर चिल्लाई Atishi
Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा