आलिया भट्ट-रणबीर कपूर आज जब लोगों के सामने आएंगे तो प्रेमी-प्रेमिका के रूप में नहीं बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते में नजर आएंगे। 14 अप्रैल का दिन हमेशा उनके लिए खास होगा।
मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) थोड़ी देर बाद हसबैंड वाइफ बन जाएंगे। 'वास्तु अपार्टमेंट' में आलिया जहां दुल्हन बनी मौजदू हैं, वही रणबीर दूल्हा बने हुए हैं। थोड़ी देर में उनकी शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। एक्टर अपनी शादी को बेहद सिंपल तरीके से करना चाहते थे इसलिए बारात नहीं निकाली गई। इतना ही नहीं वेडिंग सेरेमनी में कोई गाना भी नहीं बजाया जा रहा है। कपूर और भट्ट फैमिली के अलावा इस शादी में बेहद करीबी दोस्तों को ही इन्वाइट किया गया है।
रणबीर और आलिया अपनी शादी को भले ही बेहद सिंपल तरीके से कर रहे हो, लेकिन रिसेप्शन पार्टी ग्रैंड होगी। शादी के बाद कपल रिसेप्शन (Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding Reception) देंगे जो आरके हाउस में होगा। जिसमें बॉलीवुड से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। पहले कहा जा रहा था कि द ताज होटल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। लेकिन अब आरके हाउस में इसकी तैयारी की जा रही है।
आरके हाउस में होगा रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें चेंबूर स्थित आरके हाउस में रिसेप्शन होगा। गेस्ट लिस्ट बनकर तैयार हो गई है। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई बिजनेसमैं भी शामिल होंगे। जिसमें नीता अंबानी और उनकी फैमिली शामिल हो सकती है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा , करण जौहर जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स रिसेप्शन में पहुंचेंगे।
हालांकि रिसेप्शन डेट को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 16 या 17 फरवरी को आलिया और रणबीर कपूर रिसेप्शन रखेंगे।
नीतू ने आलिया को बताया बेस्ट
बता दें कि 13 अप्रैल को आलिया-रणबीर की मेहंदी सेरेमनी हुई। वास्तु अपार्टमेंट में ही शादी से जुड़ी हर रस्में निभाई जा रही है। इस अपार्टमेंट में शादी के बाद कपल रहने वाले हैं। इसलिए रणबीर अपने जीवन से जुड़े हर खास पल को इस घर में समेटना चाहते हैं। वहीं, नीतू कपूर अपने बेटे के हर फैसले के साथ खड़ी हैं। उन्होंने अपनी होने वाली बहू आलिया भी बहुत पसंद हैं। वो उन्हें बेस्ट मानती हैं।
और पढ़ें:
आलिया-रणबीर की शादी में ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन पहुंची करीना कपूर, सैफ की नहीं हट रही थी उनसे निगाहें