करिश्मा कपूर ने शेयर की रणबीर-आलिया की मेहंदी की पहली फोटो, क्या आपने किया खूबसूरत डिजाइन पर गौर

Published : Apr 14, 2022, 09:46 AM ISTUpdated : Apr 14, 2022, 12:52 PM IST
करिश्मा कपूर ने शेयर की रणबीर-आलिया की मेहंदी की पहली फोटो, क्या आपने किया खूबसूरत डिजाइन पर गौर

सार

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन बीती रात किया गया। आज यानी 14 अप्रैल को कपल 7 फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएगा। 

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज यानी 14 अप्रैल को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी शादी की रस्में कुछ देर में शुरू होने वाली है। बता दें कि यहां कपल सात फेरे लेगा यानी वास्तु अपार्टमेंट में, वहां मेहमानों का आना शुरू हो गया है। दूल्हे की मां नीतू सिंह और बहन रिद्धिमा कपूर वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके है। बता दें कि बीती शाम आलिया-रणबीर की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस सेरेमनी में कपूर खानदान से जुड़ा करीब-करीब हर मेंबर शामिल हुआ था। इस दौरान करिश्मा कपूर-करीना कपूर भी भाई की मेहंदी सेरेमनी में बनठन कर पहुंची थी। हर कोई ये देखने के लिए बेताब है रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी में आखिर क्या हुआ। तो अब जाकर करिश्मा कपूर ने मेहंदी सेरेमनी की पहली फोटो शेयर है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


करिश्मा कपूर ने दिखाई मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के मेहंदी फंक्शन में करिश्मा कपूर बनठन कर पहुंची थी। उन्होंने इस दौरान गहरे पीले रंग का जरी वाला अनारकली सूट पहना था। उन्होंने बड़े-बड़े ईयरिंग्स के साथ मांग टीका भी लगाकर रखा था। ओवरऑल उनका लुक काफी शानदार लग रहा है। करिश्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया-रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो में करिश्मा अपने पैर में बनी मेहंदी डिजाइन फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- मुझे मेहंदी से बहुत प्यार है। इसके साथ ही उन्होंने दिलवाला इमोजी भी शेयर किया था। आपको बता दें कि इस मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा के अलावा करीना कपूर, नीतू सिंह, रीमा जैन, आदर जैन, अरमान जैन, रिद्धिमा कपूर, अयान मुखर्जी, करन जौहर, सोनी राजदान, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, शाहिन भट्ट सहित अन्य सेलेब्स शामिल हुए थे। 


कुछ घंटों में निकलेगी बरात
आपको बता दें कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी का मुहूर्त आज यानी 14 अप्रैल का है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले कुछ रस्मों को निभाया जाएगा, इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे बरात निकलेंगी। बता दें कि ये बरात कृष्णा राज हाउस से शुरू होगी और वास्तु अपार्टमेंट पहुंचेगी। यहीं पर दोनों की 7 फेरों की रस्मों को अदा किया जाएगा। पूरा कपूर खानदान इस बरात में शामिल होने और धूम मचाने के लिए तैयार है। 

 

ये भी पढ़ें

आलिया रणबीर की मेहंदी सेरेमनी में पापा के साथ पहुंची अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, ये सेलेब्स भी दिखे

PHOTOS: रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी में सजधज कर पहुंची नीतू सिंह, मल्टी कलर साड़ी-हैवी नेकलेस में आई नजर

आलिया-रणबीर की मेहंदी में सजधज कर पहुंचीं कपूर सिस्टर्स, यलो में करिश्मा तो व्हाइट में खूबसूरत लगीं करीना

कपूर खानदान में शामिल हो रही आलिया भट्ट, करीना के परदादा के परिवार की इन बहुओं को कभी देखा है आपने

बेटे रणबीर कपूर की शादी की खुशी में कार में ही नाचने लगीं नीतू सिंह, दूल्हे की बहन-भांजी का दिखा स्वैग

फेरों से पहले इस शख्स ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया खास तोहफा, इशारों-इशारों में लगा दी शादी पर मुहर

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल