- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आलिया-रणबीर की शादी में ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन पहुंची करीना कपूर, सैफ की नहीं हट रही थी उनसे निगाहें
आलिया-रणबीर की शादी में ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन पहुंची करीना कपूर, सैफ की नहीं हट रही थी उनसे निगाहें
मुंबई. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अब से कुछ देर बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वास्तु अपार्टमेंट में मेहमानों का आने का सिलसिला जारी है। भाई रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की शादी में शामिल होने के लिए करीना कपूर (Kareena kapoor) अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali khan) के साथ पहुंची हैं। पैपराजी के सामने दोनों ने पोज भी दिए। आइए नीचे देखते हैं करीना किस अंदाज में भाई की शादी में पहुंची हैं...

भाई की शादी हो तो बहन का सजना संवरना तो बनता है। करीना कपूर भी अपने भाई रणबीर की वेडिंग के लिए खुद को एक अलग ही अंदाज में संवारा है। वो अपनी खूबसूरती से सबको घायल करती दिखाई दीं।
करीना कपूर ने पेस्टल पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने हैवी हार और माथे पर मांग टीका लगाकर पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दीं। कानों में बड़ा सा झुमका डाल अदाकारा लोगों को दीवाना बना रही थी।
करीना ने लाइट मेकअप के साथ पेस्टल पिंक लिपस्टिक लगाई थी। बालों को खुला छोड़ रखा था। हाथों में उन्होंने पर्ल का ब्रेस्लेट पहन रखा था। पूरे लुक में वो बेहद ही हसीन लग रही थीं।
वहीं, सैफ अली खान पिंक कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आए। वो हमेशा की तरह बेहद स्मार्ट लग रहे थे। दूसरे की छोड़िये सैफ की निगाहे ही करीना कपूर से नहीं हट रही थी।
करीना कपूर रणबीर की शादी को लेकर बहुत खुश हैं। बता दें कि 13 अप्रैल को रणबीर कपूर के घर पर मेहंदी सेरेमनी हुई थी। मेहंदी के कार्यक्रम में भी अदाकारा बेहद ही ग्लैमरस लुक में पहुंची थी।
बता दें कि करीना कपूर और रणबीर कपूर के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं। दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत है। कई इंटरव्यू में अदाकारा ने अपने कजिन भाई को लेकर कई बातें भी बताई है। उन्होंने कहा कि रणबीर एक अच्छा एक्टर है और वो बहुत आगे तक जाएगा। वहीं रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सैफ के साथ अच्छी बनती है,क्योंकि वो मेरे जैसा ही सोचते हैं।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।