
मुंबई. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir kapoor-Alia bhatt) को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने के लिए फैंस काफी वक्त से इंतजार किए बैठे हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इनकी शादी को लेकर नए-नए तारीख सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं मोस्ट रोमांटिक कपल से यह सवाल भी किया जा रहा है कि आखिर कब वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जिसे लेकर दोनों कुछ भी बयान नहीं दे रहे हैं। हालांकि रणबीर कपूर ने यह जरूर कहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।
अब खबर यह सामने आ रही है कि आलिया और रणबीर कपूर शादी से पहले सगाई करेंगे। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,आलिया और रणबीर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों अपने अपकमिंग फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं। ऐसे में अप्रैल के महीने में शादी नहीं करेंगे, क्योंकि ये बहुत जल्दी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनो दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे। लांकि अप्रैल के अंत में वो सगाई कर सकते हैं।
महेश भट्ट ने अप्रैल में शादी से किया इंकार
अप्रैल में दोनों की शादी को लेकर हर तरफ चर्चा है। जिसे ना सिर्फ रणबीर की बुआ रीमा जैन और आलिया के पिता महेश भट्ट ने महज अफवाह बताया है। महेश भट्ट ने कहा कि जो भी खबर ये फैल रही है कि अप्रैल में दोनों की शादी है वो अफवाह है। हालांकि उन्होंने भी नहीं बताया कि लवबर्ड्स कब सात फेरे लेंगे।
रणबीर और आलिया ने शुरू की शॉपिंग!
बता दें कि बीते दिनों रणबीर और आलिया भट्ट को साड़ी डिजाइनर बीना कन्नन के यहां देखा गया था। इनकी मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे कि दोनों ने शादी की शॉपिंग शुरू कर दी है। लेकिन ये शॉपिंग शादी की है या फिर सगाई की ये दोनों कपल ही बता पाएंगे। लेकिन इनके फैंस रिल लाइफ से लेकर रीयल जिंदगी में दोनों को साथ देखना चाहते हैं।
और पढ़ें:
करीना के पिता रणधीर कपूर को हुई ये बीमारी, रणबीर कपूर ने अंकल को लेकर बताई दिल तोड़ने वाली बात
मानहानि केस में सलमान खान की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने कहा- झूठ नहीं बोल रहा है NRI पड़ोसी
हरनाज संधू के करियर पर कहीं लग ना जाए ब्रेक! इस बीमारी से पीड़ित हैं मिस यूनिवर्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।