रणबीर कपूर बनेंगे अच्छे पापा, वीडियो देख फैंस बोले-आलिया को यह देखने की है जरूरत

Published : May 26, 2022, 06:12 PM IST
रणबीर कपूर बनेंगे अच्छे पापा, वीडियो देख फैंस बोले-आलिया को यह देखने की है जरूरत

सार

रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर कोहराम मचाती रहती है। हाल ही  एक क्यूट से बच्चे का साथ उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) बॉलीवुड के सुपर चार्मिंग एक्टर में शुमार हैं। उनके क्यूटनेस पर फैंस मर मिटते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुपरस्टार के साथ एक क्यूट सा बेबी नजर आ रहा है। उस बच्चे को गोद में लेकर रणबीर कपूर उसके साथ खेलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके चाहनेवाले इस वीडियो को देखकर कह रहे है कि आलिया के पति एक अच्छे पापा बनेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रणबीर कपूर ग्रे टी-शर्ट डेनिम के साथ ब्लू कैप में नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में एक प्यार सा बच्चा है। उस क्यूट से बच्चे के साथ रणबीर खेलते दिख रहे हैं। कभी उसे किस कर रहे हैं तो कभी कैमरे की तरह मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं।       

आलिया को फैंस ने किया टैग

जैसे ही वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, हर तरफ से कमेंट्स आने शुरू हो गए। जहां उनके एक फैन ने लिखा, 'यह तय नहीं कर सकता कि कौन सबसे प्यारा है'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'ओह... मेरा दिन बना दिया'। उनके एक प्रशंसक ने उनकी पत्नी आलिया भट्ट को भी टैग किया और उनसे वीडियो देखने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, 'कृपया इसे देखें'।

आलिया और रणबीर ने इस साल की शादी

बता दें कि लंबे समय तक डेट करने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल की शुरुआत में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद इन्होंने अपने घर वास्तु अपार्टमेंट्स ग्रैड रिसेप्शन पार्टी की।

इस मूवी में एक साथ नजर आएंगे आलिया रणबीर 

शादी के कुछ दिनों बाद कपल अपने -अपने प्रोजेक्ट वर्क में जुट गए। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हॉलीवुड हार्ट ऑफ स्टोन (Heart of Stone)  मूवी की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। उनकी फिल्म डार्लिंग्स नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी।इसके अलावा रणबीर कपूर के पास ढेरों प्रोजेक्ट हैं। वो शमशेरा में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो डेविल,अंदाज अपना अपना 2,लव रंजन नेक्सट और एनिमल में दिखेंगे।

और पढ़ें:

करण जौहर की पार्टी में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के गाने पर जमकर लगाया ठुमका, देखें वायरल Video

शहनाज गिल देंगी सलमान खान को झटका!KABHI EID KABHI DIWALI को छोड़ने का बना रहीं प्लान

फ्रंट ओपन ड्रेस में अनुष्का शर्मा ने कराया फोटोशूट, पार की बोल्डनेस की सारी हद, देखें फोटोज

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस