76 साल पहले करीना कपूर के दादा ने बनावाया था RK हाउस, फैला है इतने एकड़ में, इन शादियों का बन चुका गवाह

वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी आरके हाउस में होनी थी लेकिन फिलहाल इसके कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि आरके हाउस की नींव शोमैन राज कपूर ने रखी थी। 

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की रस्मों की शुरुआत आज यानी बुधवार को शुरू हुई। फिलहाल, शादी के फंक्शन रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट में की जा रही है। उनकी मां नीतू सिंह (Neetu Singh), बहन रिद्धिमा सहानी, भांजी समाया सहानी, बुआ रीमा जैन, कजिन सिस्टर नताशा नंदा सहित अन्य गेस्ट वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। वैसे, आपको बता कि नीतू सिंह की ख्वाहिश थी कि बेटे की शादी आरके हाउस में हो लेकिन फिलहाल इसके री-कंस्ट्र्क्शन काम चल रहा है और यहां शादी की कोई भी रस्म को अदा करना मुश्किल है। हालांकि, आपको बता दें कि आरके हाउस जिसे अब कृष्णा राज हाउस के नाम से जाना जाता है, को भी रोशनी से सजाया गया है। बता दें कि आरके हाउस का निर्माण 76 साल पहले शोमैन राज कपूर ने किया था।


पत्नी के लिए राज कपूर ने बनवाया था आरके हाउस
आपको बता दें कि करीना कपूर के दादा राज कपूर ने आरके हाउस की नींव आज से करीब 76 साल पहले रखी थी। 3000 स्क्वेयर फीट में फैले इस हाउस में राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा राज और पांचों बच्चों के साथ रहते थे। राज कपूर के पांच बच्चों में रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रीमा कपूर और रितु कपूर है। हालांकि, अब इनमें से सिर्फ रणधीर कपूर और रीमा कपूर ही जीवित है बाकी दुनिया को अलविदा कह चुके है। आपको बता दें कि वक्त के साथ राज कपूर के बच्चे आरके हाउस को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए लेकिन ऋषि कपूर पत्नी नीतू सिंह के साथ आखिर वक्त तक यही रहे। 

Latest Videos


कई शादियों का गवाह बना आरके हाउस
आपको बता दें कि राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर की शादी इसी जगह हुई। इसके बाद ऋषि कपूर-नीतू सिंह भी यहीं शादी के बंधन में बंधे। कहा जाता है कि रिद्धिमा कपूर और करिश्मा कपूर ने आरके हाउस में भी सात फेरे लिए थे। खबरों की मानें एक वक्त ऐसा भी आया था जब ऋषि कपूर अपने इस बंगले को बेचना चाहते थे। इसकी वजह थी कि यह काफी पुराना हो गया था। कहा जाता है कि उन्होंने इसके लिए 30 करोड़ रुपए कीमत भी तय कर दी थी। लेकिन ऋषि की मां कृष्णा राज और उनकी बहनों को उनका ये फैसला पसंद नहीं आया और उन्हें अपना इरादा बदलना पड़ा। फिर ऋषि की मां कृष्णा राज का निधन हो गया। इसके ऋषि और नीतू ने बीएमसी से इस बंगले को गिराकर यहां बहुमंजिला इमारत बनाने की परमिशन मांगी। 2016 में इसे गिराया गया और तभी से यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। 

 

ये भी पढ़ें
बेटे रणबीर कपूर की शादी की खुशी में कार में ही नाचने लगीं नीतू सिंह, दूल्हे की बहन-भांजी का दिखा स्वैग

फेरों से पहले इस शख्स ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया खास तोहफा, इशारों-इशारों में लगा दी शादी पर मुहर

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की डेट, कहां होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन, कौन-कौन गेस्ट होगा शामिल, जानें सबकुछ

Alia bhatt का विवादों से है पुराना नाता, पिता को खराब बताने पर अदाकारा हो चुकी हैं ट्रोल

कपूर खानदान में शामिल हो रही आलिया भट्ट, करीना के परदादा के परिवार की इन बहुओं को कभी देखा है आपने

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts