
मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ऑनस्क्रीन पिता बनने जा रहे हैं। 'जयेशभाई जोरदार 'में वो अपनी पत्नी और होने वाली बेटी को बचाने के लिए अपने पिता से लड़ते नजर आएंगे। वहीं, रियल लाइफ में उनके फैंस रणवीर सिंह को पापा बनते और दीपिका पादुकोण को मां बनते देखना चाहते हैं। फैंस बेताब है ये जानने के लिए बॉलीवुड के ये पावर कपल कब पेरेंट्स बनेंगे। इतना ही नहीं वो ये भी जानने को बेताब है कि रणवीर को बेटा चाहिए या फिर बेटी। जिसका जवाब एक्टर ने दे दिया है।
दरअसल, रणवीर सिंह की मूवी 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar Trailer) का ट्रेलर रिलीज मंगलवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर अपने चीर परिचित अंदाज में नजर आए। इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती की। ट्रेलर लॉन्च में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ की भी बातें की। उन्होंने बेटा चाहिए या बेटी के सवाल पर खुलासा किया कि वो पहले क्या चाहते हैं।
ऊपरवाला जो देगा खुशी-खुशी रख लूंगा
मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि रियल लाइफ में बेटा चाहिए या फिर बेटी तो एक्टर ने कहा कि ये तो उपर वाले पर निर्भर करता है। जो भी मिलेगा खुशी-खुशी रख लूंगा। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में एक डायलॉग है, जब भगवान के पास जाते हैं तो प्रसाद में लड्डू मिले या शीरा आप शिकायत नहीं करते हैं।
पिता से बगावत करते दिखें जयेशभाई
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये मूवी गुजरात के पृष्ठभूमि पर बनी है। एक गांव में सरपंच है जिनका बेटा जयेश (रणवीर सिंह) हैं। सरपंच की भूमिका में बोमन ईरानी है। जयेश की पत्नी मां बनने वाली होती हैं। घर में कुलदीपक यानी बेटे की चाहत होती है। लेकिन उनकी पत्नी (शालिनी पांडे) को बेटी होने वाली होती है। जिसके बाद बोमन ईरानी और उनकी पत्नी अपनी बहू का ऑबर्शन कराना चाहते हैं। लेकिन रणवीर ये नहीं चाहते। पिता से जयेश बगावत करता है। ट्रेलर काफी मजेदार है। अब फैंस को इंतजार है इस मूवी का जो 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
और पढ़ें:
Kajal Aggarwal के घर गूंजी किलकारियां, 'सिंघम'फेम ने दिया अपने पहले बच्चे को जन्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।