कोरोना वॉरियर्स पर न हों हमले, इसके लिए रवीना टंडन ने शुरू किया ये काम, लोगों से की एक खास अपील

Published : Apr 25, 2020, 09:56 PM ISTUpdated : Apr 25, 2020, 10:31 PM IST
कोरोना वॉरियर्स पर न हों हमले, इसके लिए रवीना टंडन ने शुरू किया ये काम, लोगों से की एक खास अपील

सार

रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन शुरू किया है। रवीना ने इस कैम्पेन को 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' नाम दिया है।

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कई शहरों से ऐसी खबरें और वीडियो भी सामने आए, जहां कुछ लोगों ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए गए डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और हेल्थ वर्कर्स पर हमले किए। लगातार इस तरह के मामले देख रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन शुरू किया है। रवीना ने इस कैम्पेन को 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' नाम दिया है। इस कैम्पेन के तहत रवीना ने लोगों को अफवाहों से बचने और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रखने की अपील की है।

 

रवीना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा कि हम सब कोरोना नामक महामारी के खिलाफ मिलकर खड़े हुए हैं तो मैं उन डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स के बारे में सोचती हूं जो पूरी दृढ़ता के साथ अपने घर-परिवार से दूर काम कर रहे हैं ताकि हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहे। हमने हेल्थवर्कर्स पर हमलों की कई खबरें सुनी हैं और हमें अब इसके लिए एक साथ आवाज उठानी चाहिए। कृपया किसी भी तरह की फेक न्यूज या अफवाह पर भरोसा ना करें, ताकि मेडिकल स्टाफ हिंसा का शिकार न हो'।

 

वीडियो के साथ ही रवीना ने शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद और जॉन अब्राहम को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट किया है। इसके अलावा रवीना ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के जज्बे को भी सलाम किया है। बता दें कि रवीना टंडन पालघर मॉब लिंचिंग में दो संतों के साथ मारे गए ड्राइवर नीलेश तलगड़े के परिवार की मदद के लिए भी आगे आई हैं। उन्होंने नीलेश की फैमिली को सपोर्ट करने की अपील की है। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की आखिरी फिल्म कौन सी-कब होगी रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार संग आएंगे नजर
Bigg Boss Marathi 6 के 12 कन्फर्म कंटेस्टेंट, 3 रह चुके सलमान खान के शो का हिस्सा