सनी देओल की एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, शेयर की जा रहीं अश्लील फोटोज

Published : Apr 25, 2020, 06:14 PM IST
सनी देओल की एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, शेयर की जा रहीं अश्लील फोटोज

सार

कोरोना लॉकडाउन के बीच उर्वशी रौतेला आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहती हैं। हालांकि इसी बीच उर्वशी ने अपने फैन्स को एक बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच उर्वशी रौतेला आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहती हैं। हालांकि इसी बीच उर्वशी ने अपने फैन्स को एक बताया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। इतना ही नहीं, हैकर्स ने उनका अकाउंट हैक करके पैसों की भी डिमांड की है। उर्वशी ने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद फिलहाल ये मामला साइबर सेल के जिम्मे सौंप दिया गया है।

उर्वशी ने ट्विटर के जरिए अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी है। उर्वशी ने लिखा, 'मेरा फेसबुक हैक हो चुका है। प्लीज किसी भी तरह के मैसेज और पोस्ट का जवाब ना दें, क्योंकि ये मैंने नहीं किया है'। उर्वशी की पोस्ट के बाद मुंबई पुलिस ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, हमने आपकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दी है। हैंकिंग की शिकायत सामने आते ही उर्वशी के फैंस ने उनकी हाल ही में की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। 

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल की फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से डेब्यू किया था और इसमें वो खुद से 38 साल बड़े सनी देओल की पत्नी बनी थीं। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान ने उर्वसी रौतेला को अपनी फिल्म 'सुल्तान' के लिए अप्रोच किया था। उस वक्त उर्वशी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

उर्वशी ने 17 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी, लेकिन कम उम्र होने की वजह से मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। उर्वशी रौतेला का जन्म उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूल डेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उर्वशी बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के वीडियो एल्बम लवडोज में दिखाई दी थीं। इसके अलावा वो फिल्म मस्ती के तीसरे पार्ट 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में लीड रोल में नजर आई थीं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की आखिरी फिल्म कौन सी-कब होगी रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार संग आएंगे नजर
Bigg Boss Marathi 6 के 12 कन्फर्म कंटेस्टेंट, 3 रह चुके सलमान खान के शो का हिस्सा