कोरोना वॉरियर्स पर न हों हमले, इसके लिए रवीना टंडन ने शुरू किया ये काम, लोगों से की एक खास अपील

रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन शुरू किया है। रवीना ने इस कैम्पेन को 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' नाम दिया है।

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कई शहरों से ऐसी खबरें और वीडियो भी सामने आए, जहां कुछ लोगों ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए गए डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और हेल्थ वर्कर्स पर हमले किए। लगातार इस तरह के मामले देख रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन शुरू किया है। रवीना ने इस कैम्पेन को 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' नाम दिया है। इस कैम्पेन के तहत रवीना ने लोगों को अफवाहों से बचने और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रखने की अपील की है।

 

रवीना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा कि हम सब कोरोना नामक महामारी के खिलाफ मिलकर खड़े हुए हैं तो मैं उन डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स के बारे में सोचती हूं जो पूरी दृढ़ता के साथ अपने घर-परिवार से दूर काम कर रहे हैं ताकि हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहे। हमने हेल्थवर्कर्स पर हमलों की कई खबरें सुनी हैं और हमें अब इसके लिए एक साथ आवाज उठानी चाहिए। कृपया किसी भी तरह की फेक न्यूज या अफवाह पर भरोसा ना करें, ताकि मेडिकल स्टाफ हिंसा का शिकार न हो'।

 

वीडियो के साथ ही रवीना ने शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद और जॉन अब्राहम को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट किया है। इसके अलावा रवीना ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के जज्बे को भी सलाम किया है। बता दें कि रवीना टंडन पालघर मॉब लिंचिंग में दो संतों के साथ मारे गए ड्राइवर नीलेश तलगड़े के परिवार की मदद के लिए भी आगे आई हैं। उन्होंने नीलेश की फैमिली को सपोर्ट करने की अपील की है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi