आलिया रणबीर की शादी से पहले ऋषि और नीतू कपूर के रिसेप्शन का कार्ड हुआ वायरल, इस खास वेन्यू पर लिए थे 7 फेरे

Published : Apr 06, 2022, 05:21 PM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 05:22 PM IST
आलिया रणबीर की शादी से पहले ऋषि और नीतू कपूर के रिसेप्शन का कार्ड हुआ वायरल, इस खास वेन्यू पर लिए थे 7 फेरे

सार

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी इन दिनों सुर्खियों में है। इनकी शादी से पहले नीतू और ऋषि कपूर के वेडिंग रिसेप्शन का कार्ड सामने आया है। बता दें कि रणबीर के पेरेंट्स ने जहां 7 फेरे लिए थे वहीं आलिया भी शादी करने जा रही हैं।

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 15 से 17 अप्रैल के बीच शादी करने वाला है। रणबीर-आलिया की शादी से पहले अब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के वेडिंग रिसेप्शन का कार्ड वायरल हो रहा है। बता दें कि ऋषि और नीतू की शादी 42 साल पहले 1980 में कपूर खानदान के पुश्तैनी घर RK हाउस में हुई थी। 

बता दें कि नीतू और ऋषि कपूर के वेडिंग रिसेप्शन का जो कार्ड सामने आया है, उसमें बताया गया है कि शादी के बाद 23 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी हुई थी।  इस निमंत्रण पत्र में लिखा है- मिस्टर एंड मिसेज राज कपूर बेटे ऋषि कपूर की शादी नीतू सिंह (श्रीमति राजी सिंह की बेटी) के साथ हुई है, जिसका रिसेप्शन 23 जनवरी, 1980 दिन बुधवार को रखा गया है। इस खुशी के मौके पर आपकी उपस्थिति से हमें खुशी मिलेगी। वेडिंग रिसेप्शन कार्ड में वेन्यू चेम्बूर स्थित RK हाउस है। 

RK हाउस में हुई थी शादी : 
बता दें कि ऋषि और नीतू कपूर की शादी आरके हाउस में हुई थी, ऐसे में रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ अपने पुश्तैनी घर में ही 7 फेरे लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्दी-मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू होगा, जबकि शादी और फेरों की रस्में 17 अप्रैल को हो सकती हैं। कहा जा रहा है कि शादी के बाद कपल हनीमून के लिए मई के महीने में स्विट्जरलैंड जा सकता है। आलिया यहां अपनी अपकमिंग मूवी 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग भी करने वाली हैं। 

शादी के बाद रणबीर संग इस जगह हनीमून पर जाएंगी आलिया भट्ट, जानें कितने दिन की होगी ट्रिप

इन फिल्मों में दिखेंगे आलिया रणबीर : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और उनके होने वाले पति रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी सुपरनेचरल थ्रिलर मूवी ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। सितंबर में ही रणबीर कपूर का जन्मदिन भी आता है। बता दें कि फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर कपूर शमशेरा में, जबकि आलिया भट्ट डार्लिंग्स और जी ले जरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें : 
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां

RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

ये है TV की अनुपमा के रियल पति, 9 साल पहले की थी शादी, बेटे को जन्म देने से पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई