
मुंबई. रियलिटी स्टार, एक्ट्रेस और मॉडल किम कार्दशियन (Kim Kardashian) की छोटी बहन कॉर्टनी कार्दशियन (Kourtney Kardashian) शादी के बंधन में बंध गई है। कॉर्टनी ने सिंगर ट्राविस बार्कर (Travis Barker) के साथ शादी की रस्में निभाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी ये शादी महज 30 मिनट में पूरी हो गई। सामने आ रही खबरों की मानें तो दोनों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स खत्म होने के बाद तुरंत शादी कर ली। शादी होते ही दोनों सोशल मीडिया वायरल हो गए। बता दें कि दोनों की शादी और रिलेशनशिप को लेकर पिछले एक महीने से चर्चा हो रही थी। वैसे, तो दोनों शादी करने वाले ये जानकारी करीब-करीब सबको थी लेकिन वेडिंग डेट को लेकर कन्फ्यूजन था।
फैन्स को दिया सरप्राइज
आपको बता दें कि कार्दशियन फैमिली ग्रैंड वेडिंग के लिए जानी जाती है। लेकिन कॉर्टनी ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा। वे सिर्फ ट्राविस से शादी करना चाहती थी और इसे काफी प्राइवेट तरीके से ऑर्गेनाइज करने का प्लान किया गया था। दोनों ने अचानक शादी कर फैन्स को सरप्राइज दिया। आपको बता दें कि कॉर्टनी, ट्राविस से पहले स्कॉट डिविश के साथ रिलेशनशिप में थी। कपल के तीन बच्चे भी है। दोनों का रिश्ता 2005 से 2015 तक चला। इसके बाद दोनों अलग हो गए। 2016 में कॉर्टनी मॉडल यूनिस बेंडजीमा के साथ रिलेसन में आई। हालांकि, दोनों का रिश्ता 2020 में टूट गया। अब उन्होंने ट्राविस से शादी कर ली है।
बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी
आपको बता दें कि कॉर्टनी और स्कॉट के तीन बच्चे है और तीनों बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी दोनों के पास है। आपका जानकर हैरानी होगी की कॉर्टनी को बच्चे बहुत है और वे जल्द ही ट्राविस के बच्चे की मां बनना चाहती है। खबरों की मानें तो वा हमेशा से चाहती थी कि उनके 4 बच्चे हो। वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉर्टनी भी रियलिटी स्टार और मॉडल है। वे कई बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट भी करवा चुकी है। 2007 में उनकी बहन किम ने की उनका एक सेक्स टेप लीक कर दिया था। वे कुछ टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है।
ये भी पढ़ें
तेजस्वी प्रकाश की एक गलती की वजह से डैमेज होते-होते बची उन्हीं की ब्रांड न्यू कार, करी थी ऐसी हरकत
आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।