
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में लव अफेयर्स की बातें आए दिन सुनने को मिलती है। इन दिनों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सबा आजाद (Saba Azad) के साथ रिलेशनशिप को लेकर खासे सुर्खियों में बने हुए है। दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते कई बार देखा गया है। मीडिया फोटोग्राफर्स ने भी दोनों को कई बार रेस्त्रां से बाहर निकलते अपने कैमरे में कैद किया है। हालांकि, साथ में वक्त गुजारने के बाद भी दोनों में से किसी ने भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं की। वैसे, ऋतिक ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए सबा के साथ रिलेशनशिप को लेकर हिंट जरूर दी थी। वहीं, अब सबा ने ऋतिक के साथ डेटिंग को इशारा किया है। उन्होंने अपनी एक पोस्ट के जरिए कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे सभी समझ रह है कि सबा ने अपनी रिलेशनशिप कबूल कर ली है।
जानें क्या लिखा सबा आजाद ने अपनी पोस्ट में
दरअसल, सबा आजाद ने अपनी पोस्ट में अपने म्यूजिक पार्टनर इमाद शाह के साथ एक कॉन्सर्ट के बारे में बताया है। उन्होंने पोस्ट के जरिए सभी से इस कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने को कहा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर कर लिखा- सनबर्न और रेडी। हम यहां शाम 6 बजे साउंडचेकिन पर हैं। आओ और हमारे साथ डांस करो पुणे। वहीं, ऋतिक रोशन ने वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- किल इट, अमेजिंग लेडी, काश मैं भी वहां होता। ऋतिक की पोस्ट को रीपोस्ट कर सबा ने जवाब देते हुए लिखा- काश आप भी यहां होते मेरे क्यूट। उनकी इसी पोस्ट ने इस बात की ओर इशारा किया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन 2018 में आई फिल्म वॉर में आखिरी बार नजर आए थे। इसके बाद उन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया। लेकिन अब वे जल्द ही फिल्म इसी फिल्म के सीक्वल यानी वॉर 2 में भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं वे फिल्म विक्रम वेधा में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में है। फिल्म में जहां ऋतिक गैंगस्टर बने है वहीं सैफ पुलिसवाले को रोल प्ले कर रहे हैं। ये फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है। तमिल फिल्म में आर मााधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें
शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा
31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।