भाई-बहन और मां संग दाल-बाटी का मजा लेते दिखे Salman Khan, लेकिन थाली में एक चीज देख लोगों ने उड़ाया मजाक

Published : Jan 22, 2022, 09:16 AM IST
भाई-बहन और मां संग दाल-बाटी का मजा लेते दिखे Salman Khan, लेकिन थाली में एक चीज देख लोगों ने उड़ाया मजाक

सार

सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे घरवालों के साथ दाल-बाटी का मजा लेते नजर आ रहे हैं। सामने आई फोटो में सलमान के साथ भाई अरबाज खान, मां हेलन, बहन अलवीरा खान नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan)के लिए ये फेमस है कि वे जितना अपने काम को तवज्जों देते है, उतना ही इम्पॉटेंस अपनी फैमिली को भी देते है। इतना ही नहीं वे अक्सर परिवारवालों के साथ टाइम स्पेंड करते भी नजर आते हैं। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे घरवालों के साथ दाल-बाटी का मजा लेते नजर आ रहे हैं। सामने आई फोटो में सलमान के साथ भाई अरबाज खान, मां हेलन, बहन अलवीरा खान नजर आ रहे हैं। साथ में कुछ और फैमिली मेंबर्स भी है। डाइनिंग डेबल पर थाली में दाल-बाटी के साथ एक प्लेट में फ्राइ फिश भी नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कौन दाल-बाटी के साथ फ्राई फिश खाता है। एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा- बहुत गरीब लोग है इसलिए दाल-बाटी खा रहे हैं। एक ने पूछा- क्या फिश को भी दाल-बाटी खिला रहे हो। वहीं, कुछ वे सलमान खान के चेहरे पर नजर आ रही झुर्रियों को लेकर भी कमेंट्स किए।


होल्ड पर टाइगर 3
आपको बता दें कि हाल ही में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को होल्ड पर रख दिया है। खबरों की मानें तो ये कदम आदित्य चोपड़ा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाया है। बता दें कि डायरेक्टर मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) की इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने दिल्ली में शुरू होनी थी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीज रोल प्ले कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म पठान में हो रही देरी के कारण टाइगर 3 2023 में ही रिलीज हो पाएगी। टाइगर 3 को यशराज बैनर बहुत बड़े स्तर पर शूट करने की प्लानिंग कर रहा है, जिस कारण इसकी शूटिंग में भी अच्छा खासा समय लगेगी। इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में भी 2-3 महीने लगेंगे। आपको याद दिले दें कि सलमान ने अपने बर्थडे पर टाइगर 3 की रिलीज घोषणा करते हुए बताया था ये कि फिल्म इसी साल दिसंबर में होगी। 


सलमान के पास कई फिल्में 
बता दें कि सलमान खान आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी बात की और कई चीजें रिवील की। इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपनी फिल्म नो एंट्री (No Entry) के सीक्वल को भी कन्फर्म किया। उन्होंने बताया था कि वे टाइगर 3 की शूटिंग पूरी करने के बाद नो एंट्री 2(No Entry 2) की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में कॉमेडी का डबल डोज देखने को मिलेगा। फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर और फरदीन खान होंगे। इन तीनों का फिल्म में ट्रिपल रोल होगा। और इसी वजह से फिल्म में 9 हीरोइनें भी होंगी। बॉलीवुड की ये ऐसी पहली फिल्म होगी जिसमें ये सबकुछ देखने को मिलेगा। फिल्म की स्टोरी लाइन पहली फिल्म के एंड से शुरू होगी। ये फिल्म 2023 में रिलीज हो सकती है। 

 

ये भी पढ़ें
Surrogacy से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को दी खुशखबरी

Namrata Shirodkar Birthday:नम्रता शिरोडकर उम्र की सीमा तोड़ इस सुपरस्टार से जोड़ा रिश्ता, जी रही लग्जरी लाइफ

अगर रितु नंदा नहीं होती तो Neetu Kapoor-Rishi Kapoor की नहीं हो पाती शादी, ऋषि की बहन ने रची थी सगाई की साजिश

अब ऐसी दिखने लगी 'मिस्टर इंडिया' की नन्हीं टीना, शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों की मां बन चुकी है एक्ट्रेस

Kim sharma Birthday: किम का एक बार नहीं 6 बार टूटा दिल, अब कर रही हैं लिएंडर पेस के साथ डेट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम